Rajasthan Budget 2024 : भजनलाल सरकार के बजट में वो 14 ऐलान, जिसके बूते BJP 'मिशन-25' के लक्ष्य को भेदेगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2101054

Rajasthan Budget 2024 : भजनलाल सरकार के बजट में वो 14 ऐलान, जिसके बूते BJP 'मिशन-25' के लक्ष्य को भेदेगी

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान की भजनलाल सरकार में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य के लेखानुदान (बजट) पेश किया.  इन योजनाओं से राजस्थान की भजनलाल सरकार लोकसभा चुनाव से पहले वोट बैंक को भी साधने की कोशिश की है.

Rajasthan Budget 2024 : भजनलाल सरकार के बजट में वो 14 ऐलान, जिसके बूते BJP 'मिशन-25' के लक्ष्य को भेदेगी

Rajasthan Budget 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य के लेखानुदान (बजट) पेश किया.  

बीजेपी सरकार के पहले बजट में कई लोग लुभावन घोषणाएं

इस बजट में  गांव, गरीब, किसान, पशु पालक, महिला, उद्यमी, युवा, बेरोजगारों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्र-छात्राओं, श्रमिकों के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किया गया. बजट में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है.

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने महिला सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण हेतु एंटी रोमियों स्क्वार्ड के गठन की घोषण के साथ लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिला विकास पर बल दिया गया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने किया स्वागत 

योजनाओं को केंद्रित कर इस बजट को चुनावी अमलीजामा पहनाने की कोशिश की गई है. इन योजनाओं से राजस्थान की भजनलाल सरकार लोकसभा चुनाव से पहले वोट बैंक को भी साधने की कोशिश की है. इसी को ध्यान में रखते हुए  ज्य की बीजेपी सरकार के पहले बजट में कई लोग लुभावन घोषणा की है.

राज्य के इस बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी स्वागत करते हुए कहा है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार का यह बजट आम जनता का बजट है जिसमें मंदिर से लेकर गोपालकों और बच्चों के जन्म से लेकर पढ़ाई और विवाह तक का ख्याल रखा गया.

बजट को लेकर बीजेपी सांसदों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे एक बेहतरीन बजट बताया है सांसद देव जी पटेल, रंजीता कोली और सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बजट की जमकर तारीफ की है.

Trending news