Jaipur News: राजस्थान BJYM ने विधानसभा घेराव के लिए ताकत झोंकी, कार्यकर्ताओं को दिए टारगेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1589626

Jaipur News: राजस्थान BJYM ने विधानसभा घेराव के लिए ताकत झोंकी, कार्यकर्ताओं को दिए टारगेट

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने चार मार्च को युवा आक्रोश और विधानसभा घेराव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. युवा मोर्चा जयपुर शहर के पदाधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में टारगेट तय किए गए. 

Jaipur News: राजस्थान BJYM ने विधानसभा घेराव के लिए ताकत झोंकी, कार्यकर्ताओं को दिए टारगेट

Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने चार मार्च को युवा आक्रोश और विधानसभा घेराव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. युवा मोर्चा जयपुर शहर के पदाधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में टारगेट तय किए गए. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी मोर्चा पदाधिकारियों की बैठकें कर प्रदर्शन में युवाओं की भागीदारी जुटाने के लिए लक्ष्य दिए जाएंगे. 

इधर चार मार्च को ही सालासर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन समारोह किया जा रहा है, जहां बडी संख्या में राजे समर्थक युवा पहुंचेंगे, ऐसे में मोर्चा पदाधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है.

यह भी पढे़ं- भक्त बाबा श्याम को लिख रहे खत, दरबार में लखदातार को पुजारी पढ़कर सुना रहा चिट्ठियां

प्रदेश में पेपर लीक, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा चार मार्च को विधानसभा घेराव करने जा रहा है. घेराव को सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा का सबसे बड़ा प्रदर्शन बनाने की तैयारी है. इसके मद्दे नजर ही मोर्चा और पार्टी पदाधिकारी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. शनिवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक ली थी. वहीं सोमवार को मोर्चा के जयपुर शहर की बैठक बुलाई गई.

युवा भागीदारी बढ़ाने के लिए टारगेट दिए गए
बैठक में मोर्चा के जयपुर शहर पदाधिकारियों के साथ, विधानसभा संभाग प्रभारी, सभी 33 मंडलों के संयोजक सह संयोजक और मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. सभी को कार्यक्रम में युवा भागीदारी बढ़ाने के लिए टारगेट दिए गए. बैठक में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुरूवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, जिला महामंत्री तेजसिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने युवाओं से घेराव को लेकर सुझाव लिए वहीं प्रदर्शन में युवाओं को जोड़ने के लिए टारगेट भी पूछे.

पार्टी पदाधिकारी और सभी मोर्चा अध्यक्ष भी जुटे
विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा के साथ ही पार्टी के अन्य मोर्चा अल्पसंख्यक, एसी, एसटी, ओबीसी, महिला मोर्चा को भी सक्रिय किया गया है. इन मोर्चा के पदाधिकारियों की वीसी के जरिए प्रदेश अध्यक्ष पूनियां बैठक ले चुके हैं. वो सभी को प्रदर्शन को सफल् बनाने के लिए जुटने के निर्देश चुके हैं. इसके बाद सभी मोर्चा पदाधिकारी भी अपने अपने स्तर पर प्रदर्शन को जबरदस्त बनाने के लिए लग गए हैं. 

पदाधिकारी भी सक्रिय होकर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे
दूसरी ओर बीजेपी जयपुर शहर पदाधिकारी भी सक्रिय होकर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि चुनावी साल है और पेपर लीक की घटनाओंसे युवा आक्रोशित हैं, वहीं बिगड़ती कानून व्यवस्था से लोग परेशान हैं. ऐसे में कहीं न कहीं बीजेपी इस मुद्दे को भुनाकर युवाओं को अपने पक्ष में करना चाहती है.

राजे के जन्मदिन से असमंजस
इधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन आठ मार्च को है, लेकिन होली के त्योहार को देखते हुए समर्थकों ने चार मार्च को उनका जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय किया है. इसके सालासर में पूजा अर्चना के बाद सभा आयोजित की जाएगी. सभा में डेढ़ लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर राजे समर्थकों ने तैयारियां कर ली है और उन्होंने भी प्रदेश भर टारगेट तय किए हैं. ऐसे में बीजेपी युवा मोर्चा और राजे के जन्मदिन समारोह में युवाओं की संख्या पहुंचने को लेकर असमंजस देखने वाला होगा.

Trending news