Jaipur News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव प्रचार की गति दीपावली के त्योहार के चलते धीमी पड़ गई थी. नेता-मंत्री दीपावली की रामा श्यामा में व्यस्त थे, लेकिन सोमवार से एक बार फिर प्रचार का दौर तेज हो जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan News: दीपावली त्यौहार के बाद अब कल से भाजपा और कांग्रेस उपचुनाव में प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेंगी. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरकर माहौल को पार्टी के पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कल चुनावी सभा करेंगे, वहीं कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दौसा में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जनसम्पर्क और जनसभाएं करेंगे. आने वाले दिनों में यह प्रचार चरम पर पहुंचेगा.
कल से मैदान में उतरेंगे कांग्रेस-बीजेपी
प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं. प्रदेश के लोगों के दीपावली के त्यौहार में व्यस्त रहने के कारण करीब पांच दिन चुनावी प्रचार पर भी असर पड़ा है. भाई दूज के साथ ही दीपावली की का पांच दिवसीय त्यौहार खत्म हो जाएगा. ऐसे में सोमवार से भाजपा और कांग्रेस के चुनावी प्रचार में भी तेजी आएगी. भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी अलग-अलग सीटों पर प्रचार के लिए मैदान में उतर जाएंगे. उप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस अलग अलग रणनीति के तहत प्रचार कर रही है. नेताओं दौरों, रैलियों और सभाओं तथा जन सम्पर्क के कारण सोमवार बाद उप चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनावी रंग दिखाई देने लगेगा.
सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अपने गृह क्षेत्र पाली में पांच दिवसीय दौरे पर बाद आज जयपुर लौटे हैं. राठौड़ चुनाव के मद्देनजर सामाजिक नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. वहीं, उपचुनाव वाले क्षेत्रों से नेताओं को भाजपा ज्वाइन करवाएंगे. इसी तरह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर चार सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. इसी तरह स्टार प्रचारकों में शामिल अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खां मेवाती सोमवार से रामगढ़, झुंझुनूं, खींवसर, देवली उनियारा में छोटी छोटी सभाएं कर अल्पसंख्यकों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करेंगे. इनके अलावा भी अन्य स्टार प्रचारक चुनावी क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे.
रणनीति के साथ प्रचार करेगी भाजपा
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि चुनाव का प्रश्न है एक सीट सलूंबर के हमारे पास थी, कुछ दूसरी दलों और कांग्रेस पार्टी के पास है. शुरुआती तौर पर देखें, तो भारतीय जनता पार्टी बनाई ने बढ़त बनाई है. संगठन के नाते और प्रचार की स्थिति भी हमारी अच्छी है. कम समय में भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान में सहूलियत के लिए जो काम किए हैं इसमें एक और रिकॉर्ड जुड़ जाता है. हरियाणा के चुनाव का और परिणाम उसका इंपैक्ट बनेगा. उपचुनाव की सात सीटों में अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
दिवाली के चलते प्रचार की गति धीमी
पूनिया ने चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि चुनाव प्रचार को हमने विकेंद्रित किया है. पार्टी के शुरुआती दिनों से रणनीति के साथ काम कर रहे हैं. स्वाभाविक तौर पर दिवाली के त्यौहार के कारण शिथिलता आई है. कल से बीजेपी आक्रामक रूप से प्रचार अभियान चलाएगी. पार्टी के जितने स्टार प्रचारक से लेकर सामाजिक अहमियत वाले नेताओं को पार्टी के प्रचार के लिए लगाया है. आने वाले दिन के तौर पर पार्टी प्रचार करेंगे.
कल से दौसा में धुंआधार प्रचार करेंगे पायलट
दूसरी ओर कांग्रेस में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कल से दौसा में धुंआधार प्रचार करेंगे. पायलट कल कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में आधा दर्जन स्थानों पर जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जनसभा करेंगे. साथ ही शाम पांच बजे दौसा में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसी तरह 5 नवंबर के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सलूंबर चोरासी और खींवसर में दौरा प्रस्तावित है. दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी चुनाव वाले क्षेत्रों में लगातार लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!