Rajasthan: ओवर स्पीडिंग और रेड लाइट वायलेशन की कार्रवाई कैमरों से करने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में 40 ITMS (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरे लगाए गए थे. जो रखरखाव के अभाव के चलते अब यह कैमरे धूल फांक रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan: ओवर स्पीडिंग और रेड लाइट वायलेशन की कार्रवाई कैमरों से करने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में 40 ITMS (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरे लगाए गए थे. वर्तमान में 40 में से महज दो ही कैमरे ही केवल काम कर रहे हैं. बाकी 38 कैमरे खराब पड़े हैं.
DOIT के सहयोग से यह 40 कैमरे लगाए गए थे और कैमरे लगाए जाने के बाद रेड लाइट वायलेशन और ओवर स्पीडिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा था. वही रखरखाव के अभाव के चलते अब यह कैमरे धूल फांक रहे हैं.
शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा शहर में 11 अलग-अलग स्थानों पर 40 ITMS कैमरे लगाए गए थे. ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले और तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों को इन कैमरों के जरिए कैप्चर किया गया और चलान उनके घर पर भेजे गए.
बड़ी तादाद में चालान होने लगे जिसके चलते जिन मार्गों पर यह कैमरे लगे थे . वहां पर ओवर स्पीडिंग और रेड लाइट वायलेशन के केस सामने आना लगभग नगण्य हो गए. जहां एक ओर पुलिस शहर में इन कैमरों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर रखरखाव के अभाव में 40 में से 38 कैमरे खराब हो गए.
टाटा कंपनी अल्टीमेटम
खराब कैमरों को दुरुस्त करने के लिए जयपुर पुलिस के जरिए बार-बार कैमरों का रखरखाव करने वाली टाटा कंपनी और DOIT को अवगत करवाया गया. इसके बावजूद भी कंपनी ने खराब पड़े कैमरों की सुध नहीं ली. इसके बाद अब जयपुर पुलिस ने टाटा कंपनी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है ताकि खराब पड़े कैमरों को सुधारा जा सके और फिर से इन कैमरों के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
इसे लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन राहुल प्रकाश ने बाकायदा टाटा कंपनी के प्रतिनिधि, DOIT सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक भी ली. अब देखना यही होगा कि पुलिस से मिले एक सप्ताह के अल्टीमेटम को आखिर कैमरों का रखरखाव करने वाली कंपनी कितना सीरियस लेती है.
Jaipur News: CM भजनलाल ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कहा- आमजन को निर्बाध हो बिजली सप्लाई