Jaipur News: राजस्थान में कल से नवगठित जिले भी अधिसूचना जारी होने के साथ ही अस्तित्व में आ जाएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत कल बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले जिला स्थापना कार्यक्रम में बटन दबाकर नवसृजित 19 जिलों की शिलापट्टिकाओ का अनावरण करेंगे.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान में कल से नवगठित जिले भी अधिसूचना जारी होने के साथ ही अस्तित्व में आ जाएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत कल बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले जिला स्थापना कार्यक्रम में बटन दबाकर नवसृजित 19 जिलों की शिलापट्टिकाओ का अनावरण करेंगे. सबसे पहले धर्मगुरूओ की उपस्थिति में भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन-पूजा होगी.
बिड़ला ऑडिटोरियम की पार्किंग में हवन का कार्यक्रम रखा गया हैं. अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब इन नए जिलों में ओएसडी प्रशासन कलक्टर और ओएसडी पुलिस अब पुलिस अधीक्षक हो जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 से 12 बजे तक हवन-पूजा का कार्यक्रम होगा.
उसके बाद दोपहर 12.10 बजे से जिला कलेक्टर का उद्बोधन और अधिसूचना का पठन होगा. नवगठित जिले जयपुर और जयपुर ग्रामीण का जिला स्थापना कार्यक्रम बिडला ऑडिटोरियम में होगा. दोपहर 12.15 बजे राजस्व मंत्री का उद्धबोधन होगा. उसके बाद सीएम गहलोत बटन दबाकर नवगठित जिलों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण करेंगे. इसके लिए मंत्रियो को अलग अलग नवगठित जिलों में जिला स्थापना कार्यक्रम में रहने के निर्देश दिए हैं.
जिसमें मंत्री सुखराम विश्नोई-सांचौर, उदयलाल आंजना-डीडवाना-कुचामन,गोविंदराम मेघवाल-अनूपगढ, शकुंतला रावत-नीमकाथाना, हेमाराम चौधरी-बालोतरा, प्रमोद जैन भाया-केकडी, राजेन्द्र सिंह यादव-कोटपूतली-बहरोड, भजनलाल जाटव-गंगापुर सिटी, विश्वेन्द्र सिंह-डीग, टीकाराम जूली-खैरथल-तिजारा, प्रतापसिंह खाचरियावास-सलूंबर, महेश जोशी-शाहपुरा, ममता भूपेश-ब्यावर, शांति धारीवाल- दूदू, बीडी कल्ला और शाले मोहम्मद को फलौदी की जिम्मेदारी दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh news: विश्व आदिवासी दिवस तैयारी हुई तेज,प्रतापगढ़ डीएम ने ली बैठक
वहीं मंत्री लालचंद कटारिया को जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले की जिम्मेदारी सौंपी हैं. मंत्री सुभाष गर्ग को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई हैं. ये सभी मंत्री नवगठित जिलों में जिला स्थापना कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.