राजस्थान में 3 दिन सितंबर में होगी बारिश, मौसम विभाग की इस खबर ने बढ़ाई चिंता, बीसलपुर में भी संकट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1852588

राजस्थान में 3 दिन सितंबर में होगी बारिश, मौसम विभाग की इस खबर ने बढ़ाई चिंता, बीसलपुर में भी संकट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लोगों को बारीश की बेसबरी से इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में सिर्फ तीन बारी होगी. ये तीन दिन 11-12-13 सितंबर हैं. 

राजस्थान में 3 दिन सितंबर में होगी बारिश, मौसम विभाग की इस खबर ने बढ़ाई चिंता, बीसलपुर में भी संकट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लोगों को बारीश की बेसबरी से इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में सिर्फ तीन बारी होगी. ये तीन दिन 11-12-13 सितंबर हैं. ऐसी संभावना है कि इन तीन हवाएं चलेंगी. वहीं जयपुर समेत चार ज़िलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी आना बंद हो गया है. कमजोर मानसून के कारण इस बांध से लगातार पानी कम होता जा रहा है. इस वजह से 30 प्रतिशत खाली पड़ा है. वहीं, पिछले साल कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते 26 अगस्त को ही बांध लबालब भर गया था. इस मानसून में अभी तक बीसलपुर बांध में केवल 1.24 मीटर यानि 7 टीएमसी ही पानी आवक हुई है. वहीं एक वर्ष में 6 टीएमसी पानी तो भाप बनकर उड़ जाएगा. अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो जयपुर समेत अजमेर व टोंक में पेयजल संकट खड़ा हो सकता है.

साथ ही, सिंचाई के लिए भी पानी छोड़ा जाना मुश्किल है, क्योंकि अभी केवल 27 टीएमसी पानी बचा है. आगामी एक में एक टीएमसी से अधिक पानी और कम हो जाएगा. वहीं, 24 टीएमसी से अतिरिक्त पानी होने पर ही सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाता है, ऐसे में इस बार पानी छोड़ना मुश्किल होगा. साथ ही अभी जयपुर रोज करीब 650 एमएलडी पानी दिया जा रहा है, आने वाले दिनों नए क्षेत्र और बीसलपुर लाइन से जोड़ने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए 105 एमएलडी और अधिक पानी की जरूरत होगी.

बांध की पूर्ण भराव क्षमता पर एक साल में 8 टीएमसी पानी वाष्पीकृत हो जाता है. वहीं अभी जो पानी भरा है उसका 6 टीएमसी पानी तो वाष्पीकरण होने का अनुमान है. 24 टीएमसी से ज्यादा पानी रहने पर ही सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा. वहीं अंतिम फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाता है.

कैचमेंट एरिया में इस साल हुई बारिश के आंकड़े

भीलवाड़ा- औसत बारिश 522.50 एमएम और 455.38 हुई है, जो औसत बारिश के आंकड़ों से 12.8 प्रतिशत कम है. चित्तौड़गढ़- औसत बारिश 622 एमएम होनी चाहिए, लेकिन हुई 454.11 एमएम जो औसत बारिश से 27 प्रतिशत कम है. अजमेर- औसत बारिश 394.20 एमएम और 475.84 एमएम हुई है, जो औसत बारिश से 20 प्रतिशत अधिक है. राजसमंद- औसत बारिश 457.70 एमएम और 644.46 हुई है, जो औसत बारिश से 40 प्रतिशत अधिक है. उदयपुर- औसत बारिश 519 एमएम और 463.71 एमएम हुई है, जो औसत बारिश से 10.7 प्रतिशत कम है. अब ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में कितनी बारिश होती है,कैसे पानी चारो ज़िलों में सप्लाई होगा.

ये भी पढ़िए-

Rajasthan Politics: हो गया तय, सचिन पायलट राजस्थान की इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

Trending news