Rajasthan Crime: कसाई मोहल्ले में दो पक्षों में हुआ विवाद...जमकर हुई पत्थरबाजी, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594680

Rajasthan Crime: कसाई मोहल्ले में दो पक्षों में हुआ विवाद...जमकर हुई पत्थरबाजी, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan Crime: कसाई मोहल्ले में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

Rajasthan Crime: कसाई मोहल्ले में दो पक्षों में हुआ विवाद...जमकर हुई पत्थरबाजी, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan Crime: ब्यावर शहर के कसाई मोहल्ले में बुधवार देर रात रेहड़ी पर मूंगफली बेचने वाले से खरीददार का विवाद हो गया. मूंगफली वाले ने जब मूंगफली के पैसे मांगे तो शख्स ने पैसे देने से इनकार कर दिया.  विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए.

थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. क्षेत्र में अचानक हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई. कसाई मोहल्ले में हुए विवाद की जानकारी मिलते ही सिटी थाना प्रभारी विजयसिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. साथ ही सदर थाना और सांकेत नगर थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा.

पुलिस बल ने मौके पर पहुंचते ही स्थिति को संभालते हुए जमा भीड़ को वहां से हटाया. साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम की. इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से दोनों पक्षों के 4 लोगों को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया.

थानाधिकारी विजयसिंह के अनुसार कसाई मोहल्ला निवासी बाबू उर्फ मोहममद हुसैन इलाके में चौराहे के पास मूंगफली का ठेला लगाता है.  उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात को एक युवक बाबू के पास आया और बाबू से मूंगफली ली.

पुलिस ने बताया कि मूंगफली लेने के बाद बाबू ने उससे पैसे मांगे तो उसने पैसे बाद में देने को कहा और वहां से चला गया. थोड़ी ही देर बाद युवक वापस आया और बाबू से और मूंगफली मांगी तो बाबू ने पैसे देने के बाद ही मूंगफली देने की बात कही. इस पर दोनों मे विवाद हो गया.

विवाद के चलते दोनों पक्षों के कुछ लोग मौके पर एकत्रित हो गए और आमने-सामन से पत्थरबाजी करने लगे. जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने जमा भीड़ को वहां से हटाते हुए दोनों पक्षों के दो-दो लोगों सहित कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

गिरफ्तार लोगों में भारत,रामप्रसाद, बाबू उर्फ मोहममद और अज्जू  शामिल हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Reporter-Dilip Chouhan

Trending news