Special Train: श्रद्धालुओं और यात्रियों के रेलवे ने दिया तोहफा, जयपुर से रींगस के चलेगी स्पेशल ट्रेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2002626

Special Train: श्रद्धालुओं और यात्रियों के रेलवे ने दिया तोहफा, जयपुर से रींगस के चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special Train: बिलवा स्थित राधास्वामी सत्संग में यात्रियों और श्रद्धालुओं  की सुविधा के लिए  रेलवे की ओर से स्पेशल रेल सेवा दिया जा रहा है.खातीपुरा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस , टिब्बी, नोहर, तहसील भादरा,व जयपुर के  स्टेशनों पर रुकेगी. 

 

स्पेशल ट्रेन

Special Train: बिलवा स्थित राधास्वामी सत्संग में यात्रियों और श्रद्धालुओं  की सुविधा के लिए  रेलवे की ओर से स्पेशल रेल सेवा दिया जा रहा है. यह सुविधा श्रीगंगानगर-खातीपुरा नाम से स्पेशल रेल सेवा का संचालन होगा. 

सूचना जारी
रेलवे ने भी इसके संबंध में सूचना जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-खातीपुरा ( गाड़ी संख्या 04721) स्पेशल ट्रेन शाम 7.30 बजे  से 20 दिसंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी. जो  21 दिसंबर को सुबह 8:05 पर खातीपुरा पहंचेगी. जो जयपुर में है. 

खातीपुरा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन
24 दिसंबर को खातीपुरा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन ( गाड़ी संख्या 04722 ) को खातीपुरा से शाम के  7.30 पर निकलेगी. जो  25 दिसंबर की सुबह  7:45 पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी. खातीपुरा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस , टिब्बी, नोहर, तहसील भादरा,व जयपुर के  स्टेशनों पर रुकेगी. 

ट्रेन के बारे में 
खातीपुरा-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन में  20 डिब्बें सेकंड स्लीपर और  2 गार्ड के लिए डिब्बों से रवाना होने के लिए तैयार है.
 
 श्रद्धालुओं की सुविधा
रेलवे प्रशासम द्वारा खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन सेवाओं को आरंभ किया जा रहा है. 

जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल  ट्रेन
जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन ( गाड़ी संख्या 09633/09634 ) दिनांक 9, 16, 22, 23, 25, 26 व 30 दिसंबर को जयपुर स्टेशन से सुबह  10.40 पर आरंभ होकर दोपहर के  2.05 बजे नारनौल पहुंचेगी. तो वहीं यह ट्रेन नारनौल से दोपहर 2.30 पर निकलेगी और  शाम 6.30 बजे वापस जयपुर पहुंचेगी. 

मार्ग 
जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल  ट्रेन मांवडा, डाबला , निजामपुर ,बालाजी, नींदड़ बेनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट और नीमकाथाना स्टेशनों पर रुकेगी. 

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन (  गाड़ी संख्या 09637 ) दिनांक   9, 10, 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 30 व 31दिसंबर को रेवाड़ी स्टेशन से सुबह के 11.40 पर आरंभ होकर दोपहर 2.40 रींगस पहुंचेगी. तो वहीं यह ट्रेन रींगस से दोपहर 3 बजे पर  निकलेगी और  शाम 6.20 पर वापस रेवाड़ी पहुंचेगी. 

मार्ग
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कांवट, कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

यह भी पढे़ं: सवाई माधोपुर में साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

Trending news