Jaipur railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस अवधि में जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 4 जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की जाएगी. इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन जो कि जयपुर से गोमती नगर, लखनऊ स्टेशन के बीच संचालित होती है, उसके टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जाएगा.
Trending Photos
Train Cancelled, Jaipur railway passenger News: जयपुर रेल यात्रियों के लिए ये खबर अहम है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 एवं 7 पर ब्लॉक लिया जाएगा. रेलवे प्रशासन की तरफ से इन दोनों प्लेटफार्मों पर निर्माण कार्य के चलते जयपुर से संचालित होने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी. ये ट्रेनें 13 जनवरी 2024 तक प्रभावित रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस अवधि में जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 4 जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की जाएगी. इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन जो कि जयपुर से गोमती नगर, लखनऊ स्टेशन के बीच संचालित होती है, उसके टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन जयपुर जंक्शन के बजाय ढेहर का बालाजी स्टेशन से ऑरिजिनेट और टर्मिनेट होगी.
- 19713 जयपुर-कुर्नुलू सिटी 13 जनवरी तक दुर्गापुरा से चलेगी.
- 19714 कुर्नुलू सिटी–जयपुर 8 जनवरी तक दुर्गापुरा तक ही चलेगी
- 04173 मथुरा-जयपुर 13 जनवरी तक खातीपुरा तक ही चलेगी
- 04174 जयपुर-मथुरा 13 जनवरी तक खातीपुरा से मथुरा जाएगी
- 14715 हिसार-जयपुर 13 जनवरी तक खातीपुरा तक ही चलेगी
- 14734 जयपुर-बठिंडा 13 जनवरी तक खातीपुरा से बठिंडा जाएगी
- 04801 सीकर-जयपुर 13 जनवरी तक ढेहर का बालाजी तक चलेगी
- 04861 जयपुर-चूरू 13 जनवरी तक ढेहर का बालाजी से चूरू जाएगी
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद कई सीटों पर बदले उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन की सूरत बदलने की तैयारी के चलते 30 नवंबर से रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. रेलवे प्रशासन जयपुर जंक्शन के रिडेवलपमेंट पर करीब 750 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगा. रेलवे प्रशासन 30 नवंबर से रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहा है.
Reporter- Kashiram Chaudhary