OPPO का के इस मोबाइल की कीमत है 27,999, मिल रहा है मात्र 8,999 रुपये में! मिल रहा है जोरदार ऑफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1337170

OPPO का के इस मोबाइल की कीमत है 27,999, मिल रहा है मात्र 8,999 रुपये में! मिल रहा है जोरदार ऑफर

27,999 रुपये OPPO F21 Pro (8GB RAM+128GB स्टोरेज) वेरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज है.  22,999 रुपये में अमेजन डील ऑफ द डे में ये अवेलेबिल है.

 OPPO का के इस मोबाइल की कीमत है 27,999, मिल रहा है मात्र 8,999 रुपये में! मिल रहा है जोरदार ऑफर

OPPO F21 Pro Smartphone Offers: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आए दिन कोई ना कोई ऑफर अपडेट होते ही रहते हैं. इसी के तहत OPPO के धमाकेदार स्मार्टफोन पर दमदार डिस्काउंट इन दिनों दिया जा रहा है.  मात्र 1,100 रुपये में  28 हजार रुपये वाले OPPO F21 Pro में खरीदा जा सकता है.

27,999 रुपये OPPO F21 Pro (8GB RAM+128GB स्टोरेज) वेरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज है.  22,999 रुपये में अमेजन डील ऑफ द डे में ये अवेलेबिल है. 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है जिससे फोन की कीमत खरीदने पर और कम हो सकती है.  ICICI बैंक कार्ड का अगर आप यूज करते हैं तो 1500 रुपये का और डिस्काउंट मिल जाएगा. यानी अब फोन की कीमत 21,499 रुपये हो जाएगी.

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

12,900 रुपये का OPPO F21 Pro पर एक्सचेंज ऑफर है . इतना ऑफ आप अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो  मिल सकता है हालांकि 12,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफ तभी मिलेगा जब फोन की कंडीशन बेहतर हो और लेटेस्ट स्मार्टफोन हो. अगर आपको अब तक का पूरा ऑफ मिलता है तो फोन की कीमत 8,599 रुपये हो जाती है.  साथ ही OPPO F21 Pro को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है. अगर आप SBI, ICICI या HDFC के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर महीने 24 महीने तक 1,115 रुपये देने होंगे.

 

Trending news