PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 13 किस्तों का पैसा मिल गया है, वहीं अब किसान 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानें आपको कब और कैसे मिलेगा 14वीं किस्त का पैसा.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के किसानों को आर्थिक सहायता के लिए साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंदर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके आते हैं.
बता दें कि इस योजना का लाभ वही किसान ले सकता है, जो सरकरी नौकर नहीं करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो. फिलहाल किसानों के खाते में इस योजना के तहत 13 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः Weather Update: पूरे भारत में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
14वीं किस्त का पैसा आएगा या नहीं
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, किसानों के खाते में मई के आखरी दिनों में या जून में 2 हजार रुपये आ सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको इस किस्त के रुपये मिलेंगे या नहीं, तो उसके लिए आप पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां पर आपको 'बेनिफिशियरी स्टेटस' नाम का ऑप्शन दिखेगा, जहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाले और स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिखाई देगा, जहां स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे मैसेज को देखें. वहीं, अगर इन तीनों में 'YES' लिखा होगा, तो आपको 14वीं किस्त का पैसा मिलेगी. लेकिन अगर इनमें से किसी भी मैसेज के आगे 'No' लिखा हुआ है, तो आपको किस्त के रुपये नहीं मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः जानिए जया शर्मा कैसी बनी जया किशोरी?
किसी भी समस्या का समाधान
बता दें कि अगर पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर फोन कर सकते हैं.