Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. एक के बाद एक आ रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में कई बदलाव हो रहे हैं. बीते दो दिन पहले ही एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था. इसके चलते राजस्थान के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास कराया.
1 मार्च से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरूवार से दिखना शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 1 मार्च से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का मौसम अचानक काफी करवट लेगा.
इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में ज्यादा देखने को मिलेगा
मौसम विभाग ने इसके लिए दो दिन का ऑरेंज और येलो जारी कर दिया है कि 1 मार्च को प्रदेश के 26 जिलों में मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश होगी और झोंकेदार तेज हवाएं भी चलेंगी.1 मार्च के लिए जिन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी राजस्थान में इसका ज्यादा असर जोधपुर और बीकानेर संभाग पर रहेगा. यहां कही कही हल्की से तेज बारिश और 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के अनुमान है.
वहीं पूर्वी राजस्थान जयपुर, अमेर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. साथ 30- 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़