Advertisement
photoDetails1rajasthan

हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये जगह, देखें तस्वीरें

Rajasthan Honeymoon Destination: शादी के बाद हर कपल अपनी नई-नई मैरिज की एक-एक यादें संभाल कर रखना चाहता है. ऐसे में न्यूली मैरेड कपल अपने हनीमून के लिए राजस्थान की इन 10 जगहों पर जा सकते हैं. 

उदयपुर

1/10
उदयपुर

रोमांस के लिए राजस्थान का उदयपुर बेस्ट है, यहां आप छत पर बने रेस्टोरेंट में जा सकते हैं, जहां बैठकर पारंपरिक नृत्य देख सकते हैं. 

रणथंभौर

2/10
रणथंभौर

अगर आप दोनों को पशुओं से लगाव है, तो आप राजस्थान का रणथंभौर जा सकते हैं. यह आपके हनीमून का सही डेस्टिनेशन बन सकता है. 

पुष्कर

3/10
पुष्कर

यदि आप दोनों आध्यात्मिक हैं, तो आप पुष्कर जा सकते हैं. ये आप दोनों के लिए अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन है. 

नीमराना

4/10
नीमराना

आप नीमराना जाकर यहां नीमराना किला पैलेस, रमाडा नीमराणा, कैम्बे नीलमणि, होटल हाइवे किंग आदि पर रह सकते हैं. यहां आप कैंडल लाइट डिनर और हरे - भरे बगीचे घूम सकते हैं. 

नवलगढ़

5/10
नवलगढ़

आप हनीमून के लिए राजस्थान के नवलगढ़ जा सकते हैं. यहां आकर आपको राजस्थान के सुंदर वास्तुकला देख सकते हैं. इस शहर को ओपन-एयर गैलरी भी कहा जाता है. 

माउंट आबू

6/10
माउंट आबू

अगर आप पहाड़ी इलाकों में घूमना चाहते हैं, तो आप माउंट आबू जा सकते हैं. यहां सनसेट और सूर्यास्त पॉइंट देखते ही बनेगा. 

जोधपुर

7/10
जोधपुर

आप हनीमून के लिए राजस्थान के जोधपुर जा सकते हैं. यहां आप मेहरानगढ़ किला जा सकते हैं. इसके अलावा ब्लू सिटी का गलियां बहुत आकर्षक हैं. 

जैसलमेर

8/10
जैसलमेर

आप हनीमून के लिए जैसलमेर भी जा सकते हैं. यहां आप रेत, तारों से जगमगाता आकाश, बारबेक्यू, नृत्य का आनंद ले सकते हैं. 

जयपुर

9/10
जयपुर

जयपुर हनीमून के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां आप आमेर किला, गुलाबी शहर में गर्म हवा के गुब्बारे में घूमें. इसके अलावा आप यहां राजस्थानी डिनर डेट से अपने यादगार बनाएं. 

बीकानेर

10/10
बीकानेर

आप हनीमून के लिए बीकानेर जाएं और यहां जाकर रोमांटिक ऊंट की सवारी कर सकते हैं. बीकानेर में घूमने के लिए मंदिर, किले और महल आदि है.