एक पारी में संचालित हो रहे इस स्कूल में सीटें नहीं होने के चलते अब बच्चों के सामने टीसी लेने की समस्या खड़ी हो गई है.
Trending Photos
Jaipur: 1 हजार 101 विद्यार्थियों के नामांकन वाले शहीद अशोक यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरा देवरी को अंग्रेजी माध्यम में बदले जाने के आदेश हाल ही में शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं. इस स्कूल में पहली से 8वीं तक 531 स्टूडेंट्स हैं. इन्हीं में से 255 स्टूडेंट्स को लॉटरी के जरिए अंग्रेजी माध्यम में एडमिशन दिया गया है. ऐसे में शेष रहे 276 स्टूडेंट्स का क्या होगा स्कूल प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है.
एक पारी में संचालित हो रहे इस स्कूल में सीटें नहीं होने के चलते अब बच्चों के सामने टीसी लेने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में अभिभावक विरोध में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए गोपालपुरा देवरी स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया.
विभाग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक पहली से 8वीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रति कक्षा 30-30 सीट हैं. जिसके आधार पर स्कूल प्रशासन ने हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को लॉटरी के आधार पर इंग्लिश मीडियम में एडमिशन दे दिया. जिसके चलते सालों से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को अब स्कूल से टीसी लेने की नौबत आ गई है. पुराने बच्चों के साथ स्कूल में नया एडमिशन लेने आने वाले बच्चों को भी निराश लौटना पड़ रहा है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों का कहना है, "अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा फार्म भरवाया गया था लेकिन अब लिस्ट में नम्बर नहीं आया. बच्चे पढ़ाई में भी अच्छे हैं लेकिन अब लिस्ट में नाम नहीं आने के चलते बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ सकता है तो वहीं स्कूल एक पारी में संचालित होने की वजह से जिन बच्चों का लिस्ट में नाम नहीं आया है उनको दूसरी स्कूल में प्रवेश देना पड़ेगा जो यहां से काफी दूर है इसलिए सरकार को स्कूल में दो पारियों में संचालित करते हुए हिंदी मीडियम के बच्चों को भी शामिल में पढ़ाई जारी रखने का फैसला लेना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन करते हुए स्कूल के तालाबंदी की जाएगी."
तो वहीं स्कूल प्रिंसीपल का कहना है, "शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार फार्म भरवाने के बाद लिस्ट निकाली गई है लेकिन जो बच्चे बच गए हैं उनको लेकर विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं है विभाग जैसे निर्देश देगा आगे उसी आदेश के अनुसरण में काम किया जाएगा."
यह भी पढ़ें -
इस पंचायत की सरपंच के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पास, गिरे 6 में से 5 मत
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें