क्या राजस्थान में अक्टूबर में नहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया कश्मीर में बर्फबारी से क्या पड़ेगा असर
Advertisement

क्या राजस्थान में अक्टूबर में नहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया कश्मीर में बर्फबारी से क्या पड़ेगा असर

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान का तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने की आशंका है.

क्या राजस्थान में अक्टूबर में नहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने बताया कश्मीर में बर्फबारी से क्या पड़ेगा असर

Rajasthan Weather Update: अक्टूबर महीने में भी प्रदेश का तापमान बढ़ता ही जा रहा है. वहीं मानसून की विदाई के साथ प्रदेश का तापमान बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने की आशंका है. मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश के तापमान में उछाल देखा गया, जो लगातार बरकरार है.

प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वही पूर्वी भाग में तापमान स्थिर बना हुआ है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर जैसलमेर जिले का दर्ज किया गया जो की 39 डिग्री से अधिक रहा. वहीं फलोदी बाड़मेर फतेहपुर का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. गंगानगर जालौर जोधपुर का तापमान 37 डिग्री से अधिक बना हुआ है. सीकर का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज सबसे कम दर्ज किया गया. उमस भरा मौसम नहीं होने के कारण प्रदेशवासी थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम आने वाले दिनों में शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में मानसून ने 25 जून को तय समय पर प्रवेश करा था वही अमूमन मानसून की विदाई 25 अक्टूबर तक हो जाती है. लेकिन इस बार मानसून की विदाई में ज्यादा समय लगा. जिसके चलते प्रदेश से मानसून लेट विदा हुआ. जब तक कश्मीर में बर्फबारी नहीं होगी तब तक राजस्थान में तापमान की अधिकता बनी रहेगी. कश्मीर की घाटी में बर्फबारी के बाद ही प्रदेश का तापमान गिरने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़िए

इन आसान टिप्स से गाल पर होंगे दाढ़ी के घने बाल, मूंछों पर भी दे सकेंगे ताव

Rajasthan Weather Update: अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, ताजा अपडेट- इस दिन होगी झमाझम बरसात

Trending news