अधिकारी बोले- जयपुर स्मार्ट सिटी 130 में 100 काम पूरे तो सांसद ने चैलेंज करते हुए कहा 10 काम भी बता दें
Advertisement

अधिकारी बोले- जयपुर स्मार्ट सिटी 130 में 100 काम पूरे तो सांसद ने चैलेंज करते हुए कहा 10 काम भी बता दें

उधर जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर स्मार्ट सिटी एडवाइजर फोरम की बैठक ली.

अधिकारी बोले- जयपुर स्मार्ट सिटी 130 में 100 काम पूरे तो सांसद ने चैलेंज करते हुए कहा 10 काम भी बता दें

उधर जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर स्मार्ट सिटी एडवाइजर फोरम की बैठक ली. बैठक में सांसद रामचरण बोहरा ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामों को लेकर सवाल खड़े किए.

अधिकारियों की ओर से स्मार्ट सिटी के 130 कामों में से 100 काम पूरे होने की बात कही गई. इस पर सांसद ऐसे 10 काम बताने की बात कही. हालांकि इसके जबाव में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारी एक-दूसरे पर टालते रहे. सांसद ने 28 जनवरी को शहर का दौरा कर काम की सच्चाई जांचने की बात कही है. बैठक में सांसद ने कहा कि जयपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए काम किए जाए, इसके लिए जनता से संवाद जरूरी है. आमजन के साथ व्यापारियों, विकास समितियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाए.

स्मार्ट सिटी के कामों को गति देने और उन्हें बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अब जनता से संवाद किया जाएगा. इसके लिए जनता के साथ जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे. वहीं हर विधानसभा क्षेत्र की एक-एक विकास समितियों से चर्चा की जाएगी. यह निर्णय सोमवार को जयपुर ग्रेटर ​नगर निगम मुख्यालय में हुई स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी फोरम की बैठक में लिया गया. बैठक में सांसद रामचरण बोहरा के अलावा डीएलबी निदेशक हृदेश कुमार शर्मा, जयपुर ग्रेटर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी, हेरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीना, स्मार्ट सिटी सीईओ राजेश मीना के अलावा स्मार्ट सिटी अन्य अफसर मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- .. 

मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral

Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...

Trending news