MITHUN Rashifal 2025 : साल 2025 में मिथुन राशि वाले बिजनेस में करेंगे मोटी कमाई, नौकरीपेशा इमोशनल होकर फैसले ना लें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2525096

MITHUN Rashifal 2025 : साल 2025 में मिथुन राशि वाले बिजनेस में करेंगे मोटी कमाई, नौकरीपेशा इमोशनल होकर फैसले ना लें

Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मिथुन राशि ( Gemini)के लोगों के लिए साल 2025 कई सुखद बदलाव लेकर आने वाला है. इस साल आपको भाग्य के साथ साथ बुजुर्गों के आशीर्वाद से शुभ लाभ की प्राप्ति होगी. खासतौर पर साल 2025 की शुरुआत आपके लिए लकी रहेगी.

MITHUN Rashifal 2025 GEMINI Horoscope 2025 in Hindi Jyotish News

MITHUN Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार  मिथुन राशि (Gemini) वालों के लिए साल 2025 पद-प्रतिष्ठा और सम्मान तीनों लेकर आने वाला है. वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मिथुन राशि ( Gemini)के लोगों के लिए साल 2025 कई सुखद बदलाव लेकर आने वाला है. इस साल आपको भाग्य के साथ साथ बुजुर्गों के आशीर्वाद से शुभ लाभ की प्राप्ति होगी. खासतौर पर साल 2025 की शुरुआत आपके लिए लकी रहेगी.

मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

 

शनि की साढ़ेसाती

मिथुन राशि के जातकों पर शनि की साढ़साती 8 अगस्त 2029 से लेकर 27 अगस्त 2036 तक रहेगी. और शनि की ढैय्या 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 2041 तक रहेगी. इस समय को सावधानीपूर्वक निकालने की जरूरत होगी.

सुख समृद्धि
साल 2025 प्रोपर्टी की खरीद या बिक्री के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. कम में ज्यादा का लालच आपको नुकसान पहुंचा सकता है. खासतौर पर मई के महीने में केतु के प्रभाव से आप प्रोपर्टी या गाड़ी से ज़ुड़ा फैसला ले सकते हैं.  किसी भी तरह की खरीद फरोख्त के समय पूरी पेपर वर्क करें, या फिर इस साल इससे बचें.

घर परिवार
साल 2025 में मार्च के बाद शनि का प्रभाव शुरू होगा और पुरानी परेशानियां फिर से परिवार के लोगों के बीच पनपेगी. हालांकि साल की शुरूआत में तो रिश्तों में मधुरता रहेगी. मई के बाद राहु केतु का प्रभाव कम होगा, लेकिन शनि परेशान कर सकते हैं. गृहस्थ जीवन में भी मनमुटाव हो सकता है.

आर्थिक पक्ष
साल 2025 में मिथुन राशि वालों के लिए बहुत कुछ रहेगा. कई उपलब्धियों के बाद भी आप संतुष्ट नहीं होंगे. मई तक गुरु के प्रभाव से आर्थिक उन्नति के साथ ही खर्च भी ज्यादा होगा. हालांकि मई के बाद खर्च कंट्रोल में आएंगे. ऐसे में साल 2025 को आर्थिक रूप से सफल कहा जा सकता है.

नौकरी
साल 2025 में मार्च के बाद शनि के प्रभाव से ऑफिस में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. हो सकता है आपके उच्च अधिकारियों का व्यवहार आपके प्रति रूखा हो जाए. जो आपको परेशान कर सकता है. ऐसे में नौकरी बदलने का विचार आ सकताहै, लेकिन कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर ना लेते हुए समझदारी से लें. क्योंकि नौकरी को लेकर कोई बड़ी समस्या इस साल नहीं है.

बिजनेस
साल 2025 में औसत से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. मई के मध्य में विदेश से जुड़ा काम कर रहें, लोगों को खूब मुनाफा होगा. इसलिए योजनाओं को बनाकर ही काम शुरू करें. वहीं बुध का गोचर भी आपके फेवर में ही दिख रहा है. मार्च के बाद अच्छी मेहनत से खूब कमाई होगी. 

शिक्षा
साल 2025 में घर से दूर पढ़ाई कर रहें लोगों के लिए खुशखबरी मिल सकती है. गुरु की कृपा से मई के मध्य में विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. आपके अंदर सीखने की क्षमता में इजाफा होगा और पढ़ाई में भी मन लगेगा. कुल मिलाकर शिक्षा के मामले में साल शुभ परिणाम देगा.

सेहत
साल 2025 में सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. मई मध्य में पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. अगर सेहत को लेकर कोई लापरवाही की तो परेशानी हो सकती है. हालांकि मई के बाद सेहत में सुधार होगा. शनि गोचर से सीने में तकलीफ हो सकती है. खानपान का ध्यान रखें तो नए सिरे से सेहत से जुड़ी परेशानी नहीं होगी और पुरानी समस्याओं पर भी काबू पा लेंगे.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news