राजस्थान यूनिवर्सिटी में मिशन एडमिशन, चारों कॉलेजों की प्रवेश सूची जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288701

राजस्थान यूनिवर्सिटी में मिशन एडमिशन, चारों कॉलेजों की प्रवेश सूची जारी

राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े संघटक कॉलेजों ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, महाराजा और महारानी कॉलेज ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को देखते हुए करीब 67 हजार सीटों पर एक साथ प्रवेश की सूची जारी की गई है.

फाइल फोटो.

Jaipur: कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम पासकोर्स एसएफएस, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी, बीकॉम ऑनर्स बीएडीएम, बीकॉम आनर्स ईएएफएम, राजस्थान कॉलेज ने सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड की बीए पासकोर्स प्रथम वर्ष मॉर्निंग शिफ्ट की कटऑफ लिस्ट जारी की है. वहीं, महाराजा कॉलेज ने बीएससी और बीसीए प्रथम वर्ष की लिस्ट जारी की गई हैं. कॉलेज प्रशासन ने मैथ्स, बायो, मैथ्स ऑनर्स, फिजिक्स आनर्स, कैमेस्ट्री ऑनर्स, जूलॉजी ऑनर्स, बॉटनी ऑनर्स और बीसीए की सूची जारी की गई है.

कॉमर्स कॉलेज 

बीकॉम पास कोर्स एसएफएस

सामान्य- 89.40,ओबीसी. 73.00,एससी- 42.40,एसटी- 48.40,एसबीसी/एमबीसी- 45.40,ईडब्ल्यूएस- 66.20

बीबीए
सामान्य- 92.00,ओबीसी. 85.0,एससी- 74.80,एसटी- 61.00,एसबीसी/एमबीसी- 72.80,ईडब्ल्यूएस- 84.20

बीसीए
सामान्य- 89.40,ओबीसी. 84.80,एससी- 78.40,एसटी- 66.20,एसबीसी/एमबीसी- 65.00,ईडब्ल्यूएस- 83.20

बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी
सामान्य- 93.80,ओबीसी. 80.60,एससी- 54.80,एसटी- 58.40,एसबीसी/एमबीसी- 71.60,ईडब्ल्यूएस- 90.00
बीकॉम आनर्स ईएएफएम
सामान्य- 88.60,ओबीसी. 65.20,एससी- 50.00,एसटी- 77.20,एसबीसी/एमबीसी- 72.40,ईडब्ल्यूएस- 67.80

राजस्थान कॉलेज

बीए पास कोर्स प्रथम वर्ष मॉर्निंग शिफ्ट
राजस्थान बोर्ड
सामान्य श्रेणी- 93.80,ओबीसी- 91.60 ,ईडब्ल्यूएस- 89.40,एमबीसी- 88.60,एससी- 88.40,एसटी- 89.20

सीबीएसई बोर्ड
सामान्य श्रेणी- 93.80,ओबीसी- 91.60,ईडब्ल्यूएस- 90.20,एमबीसी- 90.20,एससी- 88.40,एसटी- 90.40
महाराजा कॉलेज में मैथ्स ग्रुप,बायो ग्रुप,मैथ्स ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स,कैमेस्ट्री ऑनर्स,जूलॉजी ऑनर्स, बॉटनी ऑनर्स,बीसीए की सूची जारी की गई है तो वहीं महारानी कॉलेज में बीए पासकोर्स प्रथम वर्ष और बीबीए की कटऑफ लिस्ट जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- Police Constable Result 2022: police.rajasthan.gov.in पर बनाये रहें नजर, कभी-भी आ सकता है रिजल्ट

ये भी पढ़ें- लंपी स्किन : गायों के बाड़े बन रहे मरघट, गाय पर वोट मांगने वाली BJP खामोश, सत्ता बेपरवाह

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news