दिव्यांगजनों के लिए इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होगी यूनिवर्सिटी- मंत्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1278195

दिव्यांगजनों के लिए इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होगी यूनिवर्सिटी- मंत्री

प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए इसी शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी संचालित होगी, ये कहना है प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली का. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि हर दिव्यांग को रोजगार मिले.

दिव्यांगजनों के लिए इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होगी यूनिवर्सिटी- मंत्री

जयपुर: प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए इसी शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी संचालित होगी, ये कहना है प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली का. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि हर दिव्यांग को रोजगार मिले. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली है.

  जयपुर के जामडोली में बाबा आमटे के नाम पर यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रहा है. इसी शैक्षणिक सत्र से दिव्यांगजनों को इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द इस विश्वविद्यालय की सौगात देंगे. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए विशेष तौर से दो कॉलेज भी संचालित है, जिनमें दिव्यांगजन विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर रोजगार हासिल कर सकेंगे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Anoop sharma

Trending news