लंपी स्किन बिमारी को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने राजस्थान के सांसदों के साथ की बैठक
Advertisement

लंपी स्किन बिमारी को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने राजस्थान के सांसदों के साथ की बैठक

बैठक को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के सभी सांसदों से तीन अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें पहला मुद्दा राजस्थान में पशुओं में फैली लंबी स्क्रीन बीमारी की रोकथाम और पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए सांसदों से सुझाव लिए गए.

कैलाश चौधरी ने राजस्थान के सांसदों के साथ की बैठक.

Delhi/Jaipur: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान के सांसदों के साथ की बैठक. देवजी पटेल और अर्जुन मेघवाल को छोड़कर सभी सांसद मौजूद रहे . प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया भी स्पेशल इनवाइटी के रूप मे बैठक में मौजूद रहे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल कास्वां, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित सभी सांसद मौजूद रहे.

राजस्थान के सभी सांसदों से तीन अहम मुद्दों पर चर्चा

बैठक को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के सभी सांसदों से तीन अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें पहला मुद्दा राजस्थान में पशुओं में फैली लंबी स्क्रीन बीमारी की रोकथाम और पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए सांसदों से सुझाव लिए गए.

हर संभव हेल्प की जा रही- पशुपालन मंत्री
सांसद चौधरी ने कहा कि हालांकि केंद्र सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आज पशुपालन मंत्री रुस्तम रुपाला जयपुर जाकर अधिकारियों के साथ बैठक करके हर संभव हेल्प की जा रही है. चौधरी ने कहा है कि दूसरा मुद्दा किसानों की आय दोगुनी करना पीएम मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए 10 हजार एफपीओ टार्गेट पूरा जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ें- सिर्फ लम्पी स्किन ही नहीं, छोलाझाप डॉक्टर भी ले रहे गौवंश की जान

 कैलाश चौधरी ने कहा कि 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की इसको सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की उपस्थिति में सभी सांसदों के साथ में चर्चा की गई.

जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news