Men Skin Care: अब शादियां कोई घरेलू फंक्शन नहीं बल्कि एक ग्रैंड इवेंट बन चुकी हैं. इसलिए जरूरी है कि जैसे लड़कियां दुल्हन बनने के लिए तैयारी करती हैं तो दूल्हे को भी करनी चाहिए. शादी के कपड़ों के अलावा लड़कों को और भी कुछ करने की जरूरत है तो आईए जानते है वेडिंग सीजन में स्टाइलिश-फैशनेबल दूल्हा दिखने के लिए ग्रूमिंग टिप्स.
Trending Photos
Men Skin Care: शादी का दिन जितना दुल्हन के लिए खास होता है उठना ही दूल्हे के लिए भी स्पेशल होता है. अपनी शदी के दिन खूबसूरत दिखना ग्रूम का भी हक होता है, आखिर उसकी जिंदगी का भी ये दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है. जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत पर खिलखिलाता, चमकता दमकता दूल्हे का चेहरा उसे आत्मविश्वास से तो भरता ही है साथ ही उसे नयी जिम्मेदारियों को संभालने की एनर्जी भी देता है. सबसे पहले तो होने वाले दूल्हे को ये समझना होगा कि अब शादियां कोई घरेलू फंक्शन नहीं बल्कि एक ग्रैंड इवेंट बन चुकी हैं. इसलिए जरूरी है कि जैसे लड़कियां दुल्हन बनने के लिए तैयारी करती हैं उन्हें भी करनी चाहिए. आपको ये बात समझनी होगी कि फैशन और स्टाइल की बात केवल ड्रेस से पूरी नहीं हो सकती. शादी के कपड़ों के अलावा लड़कों को और भी कुछ करने की जरूरत है. आज हम आपके बताने जा रहे है ग्रूम के लिए कुछ ऐसे ग्रूमिंग टिप्स जो हर दूल्हे को अपनाने चाहिए क्योंकि उसकी दुल्हन के लिए उसका साजन सबसे स्मार्ट और सबसे खास होता है. तो आईए जानते है वेडिंग सीजन में स्टाइलिश-फैशनेबल दूल्हा दिखने के लिए ग्रूमिंग टिप्स.
शादी से पहले करें ये तैयारी
शादी के दिन सजने-संवरने के अलावा भी बहुत काम होता है. इसलिए आपको कुछ काम पहले ही कर लेना चाहिए. आप शादी के दिन के लिए ये सोच रहें है कि एक दिन में चेहरा ग्लो करने लगेगा तो ऐसा संभव नहीं हो सकता है, इसलिए इसकी तैयारी आपको पहले ही कर लेनी चाहिए.जिससे आप शादी के दिन टेंशन फ्री रहें. वैसे तो दूल्हे राजा को शादी की तैयारी कम से कम तीन महीने पहले ही शुरू करनी चाहिए पर अगर शादी तय होने के बाद वेडिंग डेट के बीच वक्त कम हो तो भी उसका सही इस्तेमाल करें. डेट फिक्स होते ही हर रात को चेहरे को क्लिंजर से साफ करें और मौसम के अनुकूल, अपनी स्किन के हिसाब से फेस वाश से धोएं और मॉइश्चराइजर लगा कर ही सोयें.
शादी के लिए हेयरकट और बियर्ड स्टाइल
अक्सर देखा जाता है की दूल्हे अपनी बियर्ड स्टाइलिंग हेयर कट सब शदी वाले दिन या एक दिन पहले करवाने की सोचते है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल है तो आप गलत है. हो सकता है कि आखरी टाईम पर बियर्ड या हेयर सेटींग के कारण लुक बिगड़ जाये. अगर आप शादी के लिए स्पेशल हेयरकट और बियर्ड स्टाइल रखना चाहते हैं तो शादी के लिए हेयर स्टाइल और बियर्ड के साथ एक्स्पेरिमेंट करने से बचना चाहिए. अगर आप एक दम से न्यू लुक अपनाएंगे तो हो सकता है कि वह आपके चेहरे पर ना जंचे. साथ ही वेडिंग ड्रेस के साथ भी मेल ना बैठा सकें. ऐसे में अगर आपको हेयर स्टाइल और बियर्ड के स्टाइल में चेंज करना है तो कम से कम 07-10 दिन पहले ही कर लें, जिससे लुक खराब होने पर भी सुधार का समय रहे. अगर आप क्लीन शेव नहीं करवाते है तो शादी के लिए अपनी बियर्ड को साफ न करवाए. अगर आप क्लीन शेव रहते हैं तो शादी के लिए बियर्ड रखने से बचें. हेयरकट और बियर्ड / शेविंग किसी बेहतर सैलून में ही कराएं, पैसे बचाने के चक्कर में किसी भी सैलून में जाने से बचें.
दूल्हों के लिए फेशियल
फेशियल जितना दुल्हन के लिए जरूरी है उतना ही दूल्हे के लिए भी जरूरी है. हर दूल्हे को अपनी स्किन के अनुसार कम से कम दो बार फेशियल जरूर करवाना चाहिए. लड़कों को फेशियल कराने से कतराना नहीं चाहिए, अगर आपको चमकती त्वचा चाहिए तो स्किन केयर करनी ही होगी. फेशियल से आपका चेहरा तो ग्लो करेगा ही साथ ही शादी की थकान के बावजूद भी आप तरोताज महसूस करेंगे. इसके साथ ही होने वाले दुल्हे को एक महीने पहले से ही फेस स्क्रब आदि भी करना चाहिए. इसके लिए सप्ताह में एक दिन स्क्रब जरूर करें. इससे अगर चेहरे पर सनबर्न है तो उसे भी दूर करने के लिए समय पर एंटी टैनिंग पैक ले. बाहर निकलने के पहले चेहरे पर सन स्क्रीन लगाना ना भूलें वरना स्किन पर कालापन तो आयेगा ही झाइयां भी पड़ सकती हैं, जबकि सनस्क्रीन आपके चेहरे की नमी बनाये रखेगी और टैनिंग भी नहीं होने देगी.
लड़कों के लिए मेनिक्योर और पेडिक्योर
आपको लस्कों के लिए मेनिक्योर पेडिक्योर कस बारे में सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लकिन मेंस के लिए भी मेनिक्योर पेडिक्योर उतना ही जरूरी है जितना लड़कियों के लिए. आप भले ही नेल पॉलिश न लगाएं या लंबे नाखून ना रखें लेकिन मेनिक्योर तो कराना ही चाहिए. गंदी उंगलियां और नाखून आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं. यह काम आपको शादी से पहले एक बार तो जरूर करा लेना चाहिए. साथ ही अगर आप पैरों की बदबू से परेशान है तो पेडिक्योर कराना न भूलें, क्योंकी मंडप में जूते उतारने के बाद आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. ध्यान रहें फेशियल, फेस स्क्रब किसी जानकार की मदद से ही करवाए.
लड़कों की बॉडी हेयर वैक्सिंग
लड़कों के लिए बॉडी हेयर वैक्सिंग थोड़ा दर्द भरा हो सकता है, लेकिन कोई आपकी चेस्ट हेयर को देखकर मुंह बिगाड़ें ये तो आप नहीं चाहेंगे. अगर आपके शरीर पर बालों का कब्जा है, जिसके चलते आपकी स्किन दिखती ही नहीं है तो हेयर वैक्सिंग करा लें. अगर आप वैक्स नहीं कराना चाहते हैं तो उन बालों को ट्रिम भी करा सकते हैं. ये चीजें आपकी पार्टनर को भी पसंद आएंगी. लेकिन अगर आप बालों से भरा चेस्ट लेकर पार्टनर के सामने जायेंगे तो वह कुछ बोलेगी तो नहीं लेकिन आपका खराब इम्प्रेशन जरूर उस पर पड़ जायेगा की आप एक साफ सुथरे व्यक्ति शायद नहीं है.
लड़कों के लिए मेकअप
मेकअप की बात आते ही अक्सर लड़के हंसने लगते हैं. आपको बता दें की मेकअप जितना दुल्हन के लिए जरूरी है उतना ही दूल्हे के लिए भी खास है. तभी तो दूल्हे का सेहरा सुहाना लगेगा. मेकअप केवल ब्राइड के लिए नहीं है, मेकअप ग्रूम के लिए भी बहुत जरूरी है. अगर आप शादी के दिन हल्का से मेकअप करवाते है तो यकीन मानिए शादी के दिन आपका चेहरा भी चांद की तरह चमक उठेगा. इसके लिए आप बीबी क्रीम, मड आई लाइनर और लाईच पिंक कलर के लिप बाम का यूज कर सकतें है.
यह भी पढे़ं- Video: बिना चोली पहने ही उर्फी जावेद ने दी दिवाली की बधाई, भड़के लोग बोले- थोड़ी तो शर्म करो