धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती, भव्य समारोह का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209628

धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती, भव्य समारोह का हुआ आयोजन

प्रदेशभर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी के सिरसी रोड़ स्थित गार्डन में महाराणा प्रताप समारोह समिति की ओर से भव्य जयंती समारोह आयोजित हुआ. 

महाराणा प्रताप जयंती

Jaipur: प्रदेशभर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी के सिरसी रोड़ स्थित गार्डन में महाराणा प्रताप समारोह समिति की ओर से भव्य जयंती समारोह आयोजित हुआ. समारोह में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, प्रेम सिंह बनवासा कार्यक्रम संयोजक सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की वीरगाथा और अपनी मातृ भूमि के प्रति प्रेम से युवाओं को अवगत करवाया. युवाओं को महापुरुषों के वास्तविक जीवनी से रूबरू करवाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरुरत है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि महाराणा प्रताप ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण की सेवा में लगा दिया. एक महान योद्धा थे और युद्ध करने के पहले वह दुश्मन के सभी से प्रहारो को भली-भांति जानते थे. उन्होंने अकबर की सेना को कई बार परास्त कर भारत का मान बढ़ाया. 

कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह बनवासा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस बार 1 महीने तक महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनके माध्यम से महाराणा प्रताप की बातों को लोगों के बीच जाकर बतलाया गया, जिससे लोग महाराणा प्रताप के प्रति और अधिक प्रेरित हो और उनके बताए मार्ग पर चलकर भारत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.

Reporter: Anup Sharma

यह भी पढ़ें - Rajya Sabha elections : बीजेपी की जयपुर में बाड़ेबंदी, पूनिया बोलें - कांग्रेस ऐसे डरी हुई है कि, सोजा बेटा गब्बर आ जाएगा

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news