Rajasthan Live News: 'वो मेरी गलती है,इसके लिए मैं माफी मांगता हूं', किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में दी सफाई!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546064

Rajasthan Live News: 'वो मेरी गलती है,इसके लिए मैं माफी मांगता हूं', किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में दी सफाई!

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल होने वाले निवेशकों के लिए जयपुर पर्यटन विभाग ने विशेष टूर प्लान तैयार किया है. वहीं दूसरी ओर किरोड़ी लाल मीणा ने SI भर्ती मामले को लेकर पुलिस द्वारा की कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

 

Rajasthan Live News:  'वो मेरी गलती है,इसके लिए मैं माफी मांगता हूं', किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में दी सफाई!
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल होने वाले निवेशकों के लिए जयपुर पर्यटन विभाग ने एक विशेष टूर प्लान तैयार किया है. इस टूर प्लान के तहत, निवेशक जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे आमेर महल, अल्बर्ट हाल, सिटी पैलेस, और जंतर मंतर का भ्रमण करेंगे. मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पढ़िए राजस्थान की खबरें Zee Rajasthan के लाइव पेज पर.
 
 
 
 
 
 
 
 
06 December 2024
16:49 PM

जयपुर न्यूज, राजस्थान

मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

SI भर्ती मामले में पुलिस की कार्रवाई मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस

कहा-'परिजनों को जानकारी दिये बिना आप किसी युवती को रात में थाने में नहीं ले जा सकते.

मंजू शर्मा की दादी की मौत हो गई. 

इस पूरे मामले में मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

ममता गुर्जर को भी पुलिस ने उठाया. 

मैंने पुलिस से बात की लेकिन बात नहीं बनी तो मैं मौके पर गया.

वो मेरी गलती है,इसके लिए मै माफी मांगता हूं.

डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने विधि की धारा बताई.

SHO कविता शर्मा के खिलाफ 420 सहित कई धारा झोटवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज़ हैं

कई मामलों में कविता शर्मा के पति के खिलाफ भी मामला दर्ज हैं.'

14:54 PM

Rajasthan Live News: जयपुर 62 वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 

जयपुर 62 वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस,  इमरजेंसी में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की रहती भूमिका,  सिविल डिफेंस की विभिन्न विधाओं का हुआ प्रदर्शन, बम विस्फोट अग्नि दुर्घटना की मॉक-ड्रिल की गई,  मॉकड्रिल में हाइराइज बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला, सक्षम जयपुर के तहत पोस्टर का भी किया विमोचन, हर उपखंड स्तर पर ट्रेनिंग-जागरूकता अभियान चलेगा,  कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी, आयुक्त अनुप्रेरणा कुंतल, डिप्टी डायरेक्टर सुमन देवी,डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा रहे मौजूद करीब 500 से ज्यादा सिविल डिफेंस के स्वंयसेवक भी रहे मौजूद.

14:54 PM

Rajasthan Live News: प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में पहुंचेंगी रणथंभौर 

प्रियंका गांधी वाड्रा थोड़ी देर में पहुंचेंगी रणथंभोर, सड़क मार्ग होते हुए पहुंचेंगी रणथंभौर के होटल शेरबाग, प्रियंका गांधी वाड्रा का 15 दिवस के भीतर ही दूसरा दौरा, 8 दिसंबर तक रणथंभोर में ठहरने का बताया जा रहा कार्यक्रम, रणथंभौर नेशनल पार्क का करेंगी भ्रमण, निजी दौरे पर रणथंभौर आ रही है प्रियंका.

13:26 PM

Rajasthan Live News: 19 साल बाद पूरा होगा ERCP का सपना

राजस्थान में 19 साल बाद पूरा होगा ERCP का सपना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की पहली वर्षगांठ पर रखेंगे नींव, पहले चरण में बीसलपुर और ईसरदा बांध तक पहुंचाएंगे पानी, रामगढ़ बैराज,महलपुर बैराज,नौनेरा में नहरी तंत्र स्टेशन बनेंगे, मेज नदी पर पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा,2.6 किमी.टनल बनेगी, दो राज्यों मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच नहीं सुलझ पाया था विवाद, लेकिन केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार ने सुलझाया विवाद.

11:37 AM

Rajasthan Live News: शिक्षा मंत्री के दावे फिर गलत साबित हुए

जयपुर, अब तक भी नहीं हुआ रीट का नोटिफिकेशन जारी, शिक्षा मंत्री के दावे फिर साबित हुए हवाई, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर में रीट परीक्षा को लेकर कहा था, 25 नवंबर को होगा रीट का नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से लिए जाएंगे आवेदन. लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अभी तक भी आदेशों का इंतजार,  रीट की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नही मिला कोई अधिकृत पत्र, सरकार की तरफ से अधिकृत पत्र नहीं मिलने तक कैसे होगा नोटिफिकेशन जारी.

11:34 AM

Rajasthan Live News: दूदू जिले में दमकल की कमी का दंश झेल रहे ग्रामीण

दूदू जिले में दमकल की कमी का दंश झेल रहे ग्रामीण, देर रात अज्ञात कारणों की वजह से बाड़े में लगी आग, बाड़े में रखी लगभग 15 ट्रॉली ज्वार के कड़बी जलकर हुई राख, सूचना पर दूदू पुलिस पहुंची मौके पर, घटनास्थल पर दमकल को बुलाया व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, पर दमकल पहुंचने पहले लगभग 1 लाख रुपये का चारा जलकर हुआ राख, दूदू थाना क्षेत्र के ककराला गांव की है घटना.

11:33 AM

Rajasthan Live News: कृषि मंडी सचिव कमल किशोर सोनी की मनमानी पर मुख्यमंत्री से शिकायत

टोंक, निवाई कृषि मंडी सचिव कमल किशोर सोनी की मनमानी पर मुख्यमंत्री से शिकायत,  महिला कृषक की ऑनलाइन जिंस की खरीद नहीं करने का आरोप,  सावित्रि बाई फूल महिला कृषक सशक्तिकरण योजना को फेल करने का भी आरोप, राजस्थान सरकार की महिला कृषको को आर्थिक मजबूती के लिए चलाई जा रही योजना, राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल से की शिकायत  जिला कलेक्टर सौम्या झा से किसानों ने शिकायत कर कार्रवाई की उठाई मांग.

09:25 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान में एग्रीकल्चर का सेक्टोरल सेशन। 'मूविंग अप दी वैल्यू चेन' थीम पर आधारित होगा सेक्टोरल सेशन। इसमें करीब 750 कृषि निवेशक, डेलिगेट्स शामिल होंगे। प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को भी किया जा रहा आमंत्रित। समिट के लिए कृषि विपणन बोर्ड ने किए हैं सबसे ज्यादा एमओयू। कृषि, पशुपालन, डेयरी, गौ पालन, मत्स्य पालन के निवेशक रहेंगे मौजूद। उत्तरी राजस्थान के जिलों के लिए हुए हैं अधिक एमओयू। संभाग वाले जिलों में कृषि आधारित उद्याेग के ज्यादा एमओयू हुए।

09:25 AM

Rajasthan Live News: हाईटेक सिटी फागी के पास चित्तौड़ा में लाने की तैयारी, सर्वे रिपोर्ट तैयार। ज्लद कर सकती है सरकार घोषणा। सरकार की मंज़ूरी का इंतज़ार। जेडीए फ़ाइनल प्लान की तैयारी में जुटा हुआ है। जेडीए ने फागी के पास चित्तौडा के पास हाईटेक सिटी बसाने को माना है उपयुक्त जगह। चितौडा के पास जेडीए के पास 400 हेक्टेयर ज़मीन उपलब्ध है। यहाँ अगर हाईटेक सिटी बसाई जाती है तो ज़मीन अवाप्त करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

09:25 AM

Rajasthan Live News: 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट। एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर का सेशन 10 दिसंबर को। शाम 4 बजे जेईसीसी में होगा सेक्टोरल सेशन। 750 डेलिगेट्स और प्रगतिशील किसान होंगे शामिल। एग्रीकल्चर सेक्टर में अब तक हो चुके 2350 एमओयू। करीब 22 हजार करोड़ रुपए लागत के एमओयू किए जा चुके। कृषि सचिव राजन विशाल कर रहे नियमित मॉनिटरिंग।

09:25 AM

Rajasthan Live News: भीलवाड़ा। डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज शहर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी श्रद्धांजलि सभा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में होगा सभा का आयोजन

09:21 AM

Rajasthan Live News: भीलवाड़ा। मनरेगा में बजट नहीं मिलने से देनदारी अरबों में पहुंची तीन साल से भीलवाड़ा में अटका 186 करोड़ का भुगतान केन्द्र सरकार से मनरेगा बजट नहीं मिलने निर्माण सामग्री की देनदारी बढ़ी बजट के अभाव में भीलवाड़ा जिले के मनरेगा कार्य हो रहे प्रभावित प्रतिदिन मजदूरों को मिलती हे 230 रुपए मजदूरी मनरेगा में 60 प्रतिशत मजदूरी व 40 प्रतिशत राशि निर्माण सामग्री के लिए तय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह ने दी जानकारी

09:21 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर योग गुरु बाबा रामदेव का जोधपुर दौरा आज चार्टर विमान से पहुंचेंगे जोधपुर साध्वी प्रेम बाईसा साधना कुटी आश्रम के उद्घाटन समारोह में करेंगे शिरकत

09:21 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा, कल रात्रि में केंद्रीय गृहमंत्री शाह पहुंचेंगे जोधपुर , बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं बीएसएफ ने शुरू की तैयारी, केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर शुरू हुई तैयारी,

09:21 AM

Rajasthan Live News: अजमेर राज्य सरकार के एक साल पुरे होने पर होंगे विभिन्न आयोजन, अजमेर मे 13 को होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मलेन, कायड़ विश्रामस्थली पर जुटेंगे किसान और पशुपालक, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी सहित कई मंत्री आएंगे, कलेक्टर लोकबंधु ने तैयारियो का जायजा लेते हुए दिए निर्देश, जिला परिषद और प्राधिकरण आयुक्त को दिए व्यवस्थाओ को पूरा करने के निर्देश, पुलिस को सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के निर्देश, जिला स्तर पर भी तीन दिन होंगे विभिन्न आयोजन

09:20 AM

Rajasthan Live News: फर्जीवाड़े की रिपोर्ट सौपेगी भजनलाल सरकार, ED को जल्द रिपोर्ट सौपेगी भजनलाल सरकार, अधिकतर डिवीजन की रिपोर्ट जल भवन मुख्यालय पहुची, ED ने जयपुर 1,जयपुर 2,अजमेर रीजन की मांगी थी रिपोर्ट, हालांकि ED को 7 दिन में रिपोर्ट भेजनी थी, लेकिन इंजीनियर्स ने रिपोर्ट भेजने में देरी की, इस रिपोर्ट में हो सकते है फर्जीवाड़े के बड़े खुलासे,

09:19 AM

Rajasthan Live News: अजमेर ras प्रारंभिक परीक्षा 2024मामला, rpsc ने 11 दिसंबर तक का दिया अभ्यर्थीयो को समय, निर्धारित योग्यता ना रखते हुए भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी फॉर्म वापस लेंवे, इस निर्धारित समय के अंदर अभ्यर्थी अपने आवेदन मे संशोधन भी कर सकते, इसके बाद आयोग प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम निकलने की क़वायद शुरू करेगा  लेगी,

09:19 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान समिट के इन्वेस्टर्स की मेहमाननवाजी,  जयपुर पर्यटन विभाग ने टूर प्लान तैयार किया, इन्वेस्टर्स जयपुर के पर्यटन स्थल आमेर महल, अल्बर्ट हाल, सिटी पैलेस,  जंतर मंतर समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भ्रमण का टूर प्लान बनाया गया, इस टूर प्लान में इन्वेस्टर्स के भ्रमण के साथ 20 से अधिक गाइड नियुक्त,  विभाग ने पर्यटन स्थलों पर इन्वेस्टर्स के लिए निशुल्क प्रवेश किया,  राजस्थान की लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति, पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी,

09:19 AM

Rajasthan Live News: बाबा श्याम के मंदिर के पट आज शाम 5 बजे खुलेंगे, तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे भक्त कर सकेंगे दर्शन, विशेष सेवा पूजा तिलक श्रृंगार के पट रहेंगे बंद, श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने की अपील मंदिर के पट खुलने के बाद ही श्रद्धालु पहुंचे श्याम दरबार, 5 दिसंबर को रात साढ़े नो बजे हुए थे मंदिर के पट बंद 19 घंटे बाद आज शाम पांच बजे खुलेंगे मंदिर के पट

09:19 AM

Rajasthan Live News: दिल्ली में खराब मौसम से जयपुर डायवर्ट हुई फ्लाइट्स। बीती रात 2 फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर एयरपोर्ट। इंडिगो की दुबई से दिल्ली फ्लाइट 6E-1464 और इंडिगो की कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट 6E-2415 हुई डायवर्ट। रात करीब 2 बजे फ्लाइट्स डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर। हालांकि करीब डेढ़ घंटे बाद ही दोनों फ्लाइट हुई वापस दिल्ली रवाना।

09:18 AM

Rajasthan Live News: अजमेर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि आज, शहर कांग्रेस कमेटी का पुष्पांजलि कार्यक्रम, सुबह 11बजे बस स्टैंड सर्किल पर आयोजन, बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित का कार्यक्रम, संविधान बचाओ के नारे के साथ किया जायेगा नमन

09:16 AM

Rajasthan Live News: बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान खत्म अब संगठन चुनाव की ओर दिया जा रहा ध्यान 52 हजार बूथ पर कमेटियों के गठन की प्रक्रिया जारी कमेटी के बाद मंडल अध्यक्षों का किया जाएगा चुनाव 31 नवंबर तक सभी 44 जिलों में जिला अध्यक्ष का होगा चुनाव 70000 से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं बीजेपी में यह सक्रिय सदस्य ही बीजेपी संगठनात्मक चुनाव में लेंगे भाग

09:16 AM

Rajasthan Live News: फतेहपुर सीकर तापमान में उतार चढाव का दौर जारी आज का फतेहपुर में तापमान 6.3 डिग्री दर्ज कल फतेहपुर में तापमान था 3.5 डिग्री सुबह और शाम को सर्दी का असर जारी

Trending news