Rajasthan Live News: RCA में पॉलिटिकल क्रिकेट लीग, आज दो भाजपा नेताओं की होगी एंट्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2438070

Rajasthan Live News: RCA में पॉलिटिकल क्रिकेट लीग, आज दो भाजपा नेताओं की होगी एंट्री

Rajasthan Live News:  आज का दिन बेहद खास है. आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता हरियाणा के चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र में भी चुनाव की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस नेताओं का हरियाणा में रणनीति का मुकाबला होगा.

Rajasthan Live News: RCA में पॉलिटिकल क्रिकेट लीग, आज दो भाजपा नेताओं की होगी एंट्री
LIVE Blog
Rajasthan live News, 20 September 2024: आज का दिन बेहद खास है. आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता हरियाणा के चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र में भी चुनाव की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस नेताओं का हरियाणा में रणनीति का मुकाबला होगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
20 September 2024
19:06 PM

Rajasthan News: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परिणाम।
पूर्व में तीन गुना अभ्यर्थियों का किया जा चुका है परिणाम जारी ।
टाइपिंग टेस्ट के बाद आज फाइनल परिणाम किया जारी ।
3415 पदों के लिए की जा रही है सूचना सहायकों की भर्ती।

 

19:06 PM

Rajasthan News: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परिणाम।
पूर्व में तीन गुना अभ्यर्थियों का किया जा चुका है परिणाम जारी ।
टाइपिंग टेस्ट के बाद आज फाइनल परिणाम किया जारी ।
3415 पदों के लिए की जा रही है सूचना सहायकों की भर्ती।

 

16:43 PM

Rajasthan News: नारेली हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की हुई भयंकर भिडंत, कार में सवार तीन जनों की हुई मौत, तीन हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी, अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी. 

 

11:38 AM

Rajasthan Live News: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की सादगी के मुरिद हुए किसान

टोंक, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की सादगी के मुरिद हुए धरतीपुत्र. किसानों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान दिखाई सादगी. किसानों की एक-एक समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर समाधान का दिया आश्वासन. राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ की थी मुलाकात.

11:35 AM

Rajasthan Live News: राहुल गांधी पर टिप्पणी पर सीकर कांग्रेस का प्रदर्शन

सीकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज होगा. राहुल गांधी पर टिप्पणी करने का करेंगे विरोध. डाक बंगले पर इकट्ठा हो रहे है कांग्रेस नेता. विधायक हाकम अली विधायक वीरेंद्र चौधरी, जिलाअध्यक्ष सुनीता गठाला सभापति जीवण खा कांग्रेस प्रवक्ता गोविन्द पटेल पहुँचे प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन.

11:31 AM

Rajasthan Live News: बांदीकुई में रेल हादसे की खबर से मचा हडकंप 

बांदीकुई में रेल हादसे की खबर से मचा हडकंप. सवारी गाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने की खबर. बांदीकुई रेलवे जंक्शन के समीप यार्ड में दो डिब्बे उतरने की सूचना. आपातकालीन सायरन बजाकर किया गया अलर्ट. सूचना पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ. एसडीआरएफ की टीम साथ मौके पर RPF. रेलकर्मी, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और रेलवे के अधिकारी पहुंचे. मौके पर दुर्घटना राहत एवं टूल यान भी पहुंचे. लेकिन ये आपात स्थितियों से निपटने के लिए निकली मॉक ड्रिल रेल दुर्घटना राहत और बचाव कार्य के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए की गई मॉक ड्रिल बल और कौशल के साथ बेहतर रेस्क्यू का किया अभ्यास. दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास.

09:09 AM
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बैठकें 
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बैठकें शामिल हैं. दोपहर 12 बजे वे ब्रिटिश उप उच्चायुक्त स्टेफन फ्लेमिंग से मुलाकात करेंगे, जो गुजरात और राजस्थान के लिए उप उच्चायुक्त हैं. इसके बाद, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिन्दर सिंह, आर्मी कमांडर, साउथ वेस्टर्न कमांड से शिष्टाचार भेंट होगी. दोपहर 2 बजे देवली-उनियारा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा होगी, जबकि शाम 4 बजे राइजिंग राजस्थान के संबंध में रिटायर आईएएस अधिकारियों के साथ चर्चा होगी. ये सभी बैठकें सीएम हाउस पर आयोजित की जाएंगी.
09:07 AM

Rajasthan Live News:  25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती

 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर 25 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष व्याख्यान देंगे, जबकि सांसद मंजू शर्मा और राव राजेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति नरसी राम कुलरिया की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय समिति आयोजन की तैयारियों में जुटी है. यह कार्यक्रम धानक्या में शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा.
08:38 AM
Rajasthan Live News:आखिर कब जारी  होगी IPS तबादला सूची
 
आईपीएस तबादला सूची की घोषणा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि आईएएस की जम्बो लिस्ट हाल ही में जारी हुई थी, लेकिन आईपीएस की सूची को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. खबरों के अनुसार, जयपुर कमिश्नर और रेंज आईजी के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है, और 7 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव के कारण भी इस सूची को लेकर फैसला नहीं हो पाया है.
08:27 AM
Rajasthan Live News:पासपोर्ट आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है
 
पासपोर्ट आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर विपुल देव ने बताया है कि आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पासपोर्ट सेवा पोर्टल तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा. इस दौरान पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं हो पाएंगे. आवेदकों को सलाह दी गई है कि सोमवार सुबह 6 बजे के बाद ही पासपोर्ट के लिए आवेदन करें.
07:53 AM
Rajasthan Live News: पट्टे के बदले रिश्वत मामले में एसीबी ने पेश की चार्जशीट
हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर और उनके पति सहित चार लोगों के खिलाफ पट्टे के बदले रिश्वत मामले में एसीबी ने 2502 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. चार्जशीट में एसीबी ने बताया कि मेयर ने अपने पति सुशील गुर्जर के कहने पर पेंडिंग दस्तखत रखे थे, जिससे परिवादी के परिचितों का काम भी अधर में रखा गया था.
 
चार्जशीट के अनुसार, दलाल के जरिए पट्टों की एवज में रिश्वत की राशि लेना हुई प्रमाणित हुआ है, जिसकी पुष्टि अनुसंधान, साक्ष्य और ट्रैप की कार्रवाई से हुई है. रिश्वत लेने के बाद ही राजीव को पट्टे जारी किए गए थे. यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम है और इसकी जांच में एसीबी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
07:03 AM
Rajasthan Live News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा आवेदन तिथि बढ़ाई
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले यह तिथि आज थी, लेकिन अब 23 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. देवस्थान विभाग आयुक्त वासुदेव मालावत ने यह जानकारी दी. राजस्थान सरकार प्रदेश के 36 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएगी, जिसके लिए लगभग 1 लाख आवेदन पहले ही आ चुके हैं.
07:02 AM
Rajasthan Live News:जयपुर बीजेपी का सदस्यता अभियान में बाजी मारेगा राजस्थान
 
 जयपुर में बीजेपी का सदस्यता अभियान राजस्थान में गति नहीं पकड़ पाया है, जहां 19 दिन में 19 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया, जबकि लक्ष्य सवा करोड़ सदस्य बनाना है. पिछली बार सदस्यता की धीमी गति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने डांट लगाई थी. इस बार भी तमाम प्रयासों के बावजूद सदस्यता अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ पाई है, हालांकि जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और कुछ जिलों में अतिवृष्टि को इसका कारण बताया जा रहा है. इस मामले में शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व स्तर पर समीक्षा होगी.
06:00 AM
Rajasthan Live News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती
जयपुर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वीं जयंती. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का होगा विशेष व्याख्यान. धानक्या में 25 को शाम 4 बजे होगा आयोजन. सांसद मंजू शर्मा और राव राजेन्द्र सिंह की रहेगी विशेष उपस्थिति. उद्योगपति नरसीराम कुलरिया करेंगे अध्यक्षता. दीनदयाल उपाध्याय समिति के मोहन लाल छीपा, कोषाध्यक्ष गजेंद्र ज्ञानपुरिया, सचिव प्रताप भानु सिंह हैं तैयारियों में जुटे. 
05:59 AM
Rajasthan Live News: राजसमंद में रात्रि चौपाल का आयोजन
राजसमंद के टांटोल ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ, जहां नाथद्वारा एसडीएम रक्षा पारीक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. इस कार्यक्रम में विकास अधिकारी खमनोर, उप सरपंच, नायब तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Trending news