Rajasthan Live News: 17 दिसंबर को पीएम मोदी की जयपुर के पास दादिया में होगी सभा, करीब ढाई लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा, एक लाख लखपति दीदी को भी न्यौता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556007

Rajasthan Live News: 17 दिसंबर को पीएम मोदी की जयपुर के पास दादिया में होगी सभा, करीब ढाई लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा, एक लाख लखपति दीदी को भी न्यौता

Rajasthan Live News:  जयपुर के दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियां जारी है. सभा में करीब छह हजार बसों और अन्य छोटे वाहन लगाए जाएंगे. वहीं करीब ढाई लाख कार्यकर्ताओं तथा लाभार्थियों को लाया जाएगा. भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भाजपा की बूथ से प्रदेश स्तर तक तैयारियां जारी है.

 

Rajasthan Live News:  17 दिसंबर को पीएम मोदी की जयपुर के पास दादिया में होगी सभा, करीब ढाई लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा, एक लाख लखपति दीदी को भी न्यौता
LIVE Blog
Rajasthan Live News: तैयारी के लिए बीजेपी  सभी 44 जिलों में प्रभारी और  समन्वयक नियुक्त कर चुकी है.  करीब एक लाख लखपति दीदी को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है. आपको बता दें कि 13 और 14 दिसंबर को सभी 44 जिलों और 200 विधानसभा में तैयारी बैठकें  होंगी. जिसके लिये सभी 1132 मंडलों में एक मंडल में पांच-छह बसें लगाई जाएगी.  प्रत्येक बस का एक-एक नेता को इंचार्ज तय किया गया है.  
 
 
 
13 December 2024
13:27 PM

Rajasthan Live News: शहर में चल रहे अवैध नीम हकीम, झोला छाप क्लिनिक 

विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य के कल निरीक्षण में आया सामने 
विधायक ने शिकायत पर क्षेत्र में चल रहे क्लिनिकों को किया निरीक्षण
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि क्लिनिकों में कई नियमितताएं पाई गई 
मोहल्ला डाकोतान स्थित रहमानी हॉस्पिटल व नेशनल होम्यो क्लिनिक पर की पूछताछ
रहमानि हॉस्पिटल बिना किसी चिकित्सक के हो रहा था संचालित 
विधायक ने दस्तावेज मांगे तो वहां मौजूद स्टाफ नहीं दिखा पाए
होम्यापैथी क्लिनिक में आयुर्वेद और एलोपैथी दवाई बेचते पाया गया
 एक्सपायर, जानवरों की दवाइयां बेचने , कई प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई। 
सूचना मिलने पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीमें वहां पहुंची
इस संबंध में विभाग द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है

13:00 PM

Rajasthan News: 
प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने पर हो रहा किसान सम्मेलन का आयोजन
शहर के अंबेडकर भवन में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
ब्यावर जिले के लाभार्थियों से करेंगे संवाद देंगे सौगात
कुछ देर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन की होगी शुरुआत
कार्यक्रम में प्रभारी सचिव विश्रांत मीणा, कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत
एसपी श्याम सिंह, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया सहित जिले के अधिकारी रहेंगे मौजूद

 

12:59 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा अजमेर मे

सरकार के एक साल पूरा होने पर किसान सम्मलेन मे कर रहे शिरकत,
मंच पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, ओंकारसिंह लखावत, ओमप्रकाश भड़ाना, किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी मौजूद, जिले भर के विधायक भी मौजूद

12:58 PM

Rajasthan Live News: 

प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार के 1 साल पूरे होने पर हो रहा किसान सम्मेलन का आयोजन
शहर के अंबेडकर भवन में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
ब्यावर जिले के लाभार्थियों से करेंगे संवाद देंगे सौगात
कुछ देर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन की होगी शुरुआत
कार्यक्रम में प्रभारी सचिव विश्रांत मीणा, कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत
एसपी श्याम सिंह, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया सहित जिले के अधिकारी रहेंगे मौजूद

 

11:49 AM

Rajasthan Live News:  बगरू (जयपुर) हाइवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव, थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय जाप्ता पहुंचे मौके पर, मृतक युवक की नहीं हो सकी पहचान, मौत के कारणों का भी नहीं सका अभी तक खुलासा, मृतक के सिर मुंह पर मिले है चोट के निशान, प्रथम दृष्टया माना जा रहा है दुर्घटना का मामला, पुलिस ने मृतक का शव रखवाया SMS अस्पताल की मोर्चरी में, NH 48 पर दहमी बालाजी पुलिया के पास मिला शव

11:48 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद राजसमंद बार एसोसिएशन के चुनाव, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी, शाम 4 बजे तक होगा मतदान, कुल 338 अधिवक्ता करेंगे मतदान, मतदान के पश्चात परिणाम किए जाएंगे घोषित, अभी कुल चार पदों पर मतदान प्रक्रिया है जारी, दो पदों सहसचिव और पुस्तकालय मंत्री पूर्व में हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित,

10:29 AM

Rajasthan Live News: दिल्ली पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीएस कॉन्फ्रेंस 13 दिसंबर से 13 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में जुटेंगे देश भर के मुख्य सचिव सीएस सुधांश पंत, एसीएस अखिल अरोरा आज पहुंचेंगे एसीएस आलोक पहले ही हैं दिल्ली में मौजूद। अब कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होंगे प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा। सचिव रवि जैन भी और आशुतोष पेडनेकर भी होंगे शामिल। आज दोपहर बाद से शुरू होगा कॉन्फ्रेंस में विभिन्न सत्रों का दौर।

10:28 AM

Rajasthan Live News: अकलेरा (झालावाड़) ट्रक से रोलर उतारने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, क्लिप टूटने से अचानक क्रेन पलटी, क्रेन में दब जाने से एक राहगीर की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में इदरीस भोपाली ने मौके पर ही दम तोड़ा, क्रेन चालक भी मौके से हुआ फरार, सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची मौके पर, अकलेरा के दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-52 के सर्विस लेन की घटना.

09:46 AM

Rajasthan Live News: स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां ब्लैड कैंसर से पीड़ित एक बच्चे का पैर चूहे द्वारा कुतर दिया गया. घटना के अनुसार, बच्चे के पैर से खून बहने लगा, जिस पर बच्चा रोने लगा. परिजनों ने जब कंबल हटाया, तो चूहा वहां से भाग गया. इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने पट्टी बांधकर खानापूर्ति की. यह घटना कैंसर इंस्टीट्यूट में दिन-ब-दिन बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है. वार्डों में गंदगी के कारण बिल्ली-कुत्ते घूमते रहते हैं. पांच दिनों से सफाई व्यवस्था खराब है, जिसके बावजूद नई फर्म को ठेका देने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है.

09:38 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण) बाघ ST-2305 का लगातार रायसर रेंज क्षेत्र में पड़ाव, सरिस्का से टैरेटरी की तलाश में निकला था ST-2305,  अब एक पखवाड़े से रायसर में डाल रखा है डेरा,  28 नवम्बर को जयपुर जिले के रायसर रेंज में पहुंचा था ST 2305 बाघ,  अब लगातार अलवर के प्रतापगढ़ व जयपुर ग्रामीण के रायसर रेंज में है डेरा,  बाघ के मूवमेंट को लेकर सरिस्का व  जयपुर ग्रामीण वनकर्मियों की टीम लगातार कर रही मॉनिटरिंग

09:14 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद राजसमंद बार एसोसिएशन के चुनाव आज, सभी पदों पर होगा सीधा मुकाबला, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान, मतदान के पश्चात परिणाम किए जाएंगे घोषित. 

08:49 AM

Rajasthan Live News: रायसिंहनगर (अनूपगढ़) नगर पालिका अध्यक्ष के मामले में करीब 2 महीने से कुर्सी खाली, भाजपा के निविरोध निर्वाचित अध्यक्ष भ्रष्टाचार के मामले में चल रहे हैं निलंबित, दूसरी और उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने कोर्ट में लगाई याचिका, अध्यक्ष पद के कार्यभार को लेकर लगाई याचिका, 16 दिसंबर को होगी मामले में सुनवाई, राज्य सरकार स्तर पर नहीं हो रहा है कोई निर्णय, करीब दो साल पहले नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल को किया गया था निलंबित, 

08:48 AM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 दिसंबर को जयपुर दौरे को लेकर बड़ी खबर

सभा के मंच पर आने से पहले पीएम मोदी सड़क पर रक्षा से संबंधित कुछ सौगातें देंगे 
101 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 25 पुलिस पेट्रोलिंग चाहन 
22 पुलिस इंटरसेप्टर, 750 मोटर साइकिलों की रवानगी करेंगे
इसी तरह महिला सुरक्षा  के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरूआत करेंगे
साथ ही वन मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को दादिया में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया है आयोजित
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा EECP का शिलान्यास भी प्रस्तावित है

07:58 AM
Rajasthan Live News: 
Jaipur प्रदेश में मौसम का हाल मौसम ने ली करवट राजधानी में 5 दिन में रात का पारा 6.2 डिग्री तक लुढ़का सर्द हवा जारी, ठिठुरन बढ़ी फिलहाल राहत के आसार कम मौसम विभाग के अनुसार 4-5 दिन चलेगी सर्द हवा दिन-रात का तापमान 2 से 3 डिग्री लुढ़क सकता है
07:57 AM
Rajasthan Live News: 
 
प्रदेशभर में अधिवक्ताओं की 242 बार एसोसिएशन के चुनाव आज सुबह 8 बजे से शाम 5 तक होगा मतदान, प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर हाईकोर्ट बार में पंजीकृत, 5716 अधिवक्ता मतदाता के रूप ने करेंगे मतदान, मतदान के लिए सतीश चंद्र सभागार में बनाए गए 55 मतदान केंद्र, सुरक्षा के लिए 70 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात, 22 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी चुनाव पर नजर, सुविधा के लिए सभी मतदाताओं के मोबाईल पर भेजी गई वोटर स्लीप
07:57 AM
Rajasthan Live News: 
 
जयपुर भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम. आज किसान सम्मलेन का राज्य और जिला स्तर पर होगा आयोजन. जयपुर में SIAM ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम. 300 ड्रिप, स्प्रिंकलर और फव्वार,संयत्र के लाभार्थी होंगे शामिल. सोलर पंप के करीब 200 लाभार्थी होंगे इसमें शामिल. डेयरी बूथ आवंटन वाले 50 लाभार्थी होंगे शामिल. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 50लाभार्थी होंगे शामिल. जयपुर जिले के 200  पटवारियों को टेबलेट किए जाएंगे वितरित.
07:56 AM
Rajasthan Live News: 
 
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का आज आएंगे डूंगरपुर विजयाराजे ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ और  विकास पुस्तिका का करेंगे विमोचन किसान सम्मेलन में भी लेंगे भाग विधायक शंकरलाल डेचा, प्रभारी सचिव आरुषि मलिक, कलेक्टर अंकित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहेंगे मौजूद
07:55 AM

Rajasthan Live News: 

राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे, जिसमें वोटिंग हाई कोर्ट के अंदर सतीश चंद्रा सभागार में होगी. चुनाव संचालन समिति के 3 सदस्यों - राजीव शर्मा, राजेश कर्नल और गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में यह चुनाव आयोजित किए जाएंगे. लगभग 150 लोगों को चुनाव की व्यवस्था सौंपी गई है. चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (2), जनरल सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, सोशल सेक्रेटरी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी, जॉइंट लाइब्रेरी सेक्रेटरी, ट्रेजरर और एग्जीक्यूटिव मेंबर पदों के लिए मतदान किया जाएगा.

Trending news