Rajasthan Live News: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक से गाड़ी के आ जाने के चलते हादसा हो गया. हादसे में टैक्सी नंबर कार में सवार दो लोग हुए गंभीर घायल हुए हैं. एक घायल को गंभीर अवस्था में जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर दौसा में 5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया है. यह घटना नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को हुई. रेस्क्यू टीम आर्यन को सकुशल बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. आर्यन को बोरवेल गिरे हुए करीब 41 घंटे बीत चुके हैं. वहीं रेस्क्यू टीम अब इम्पाइलिंग मशीनों से तिरछी टनल खोद रही हैं. राजस्थान की सभी छोटी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें Zee Rajasthan के लाइव ब्लॉग
Trending Photos