Rajasthan Live News: सीएम के काफिले में गंभीर रूप से घायल हुए ASI सुरेंद्र सिंह का हुआ निधन, पुलिस के आला अधिकारियों ने की मौत की पुष्टि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2552940

Rajasthan Live News: सीएम के काफिले में गंभीर रूप से घायल हुए ASI सुरेंद्र सिंह का हुआ निधन, पुलिस के आला अधिकारियों ने की मौत की पुष्टि

Rajasthan Live News: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक से गाड़ी के आ जाने के चलते हादसा हो गया. हादसे में टैक्सी नंबर कार में सवार दो लोग हुए गंभीर घायल हुए हैं. एक घायल को गंभीर अवस्था में जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर दौसा में  5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया है. यह घटना नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को हुई. रेस्क्यू टीम आर्यन को सकुशल बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. आर्यन को बोरवेल गिरे हुए करीब 41 घंटे बीत चुके हैं. वहीं रेस्क्यू टीम अब इम्पाइलिंग मशीनों से तिरछी टनल खोद रही हैं. राजस्थान की सभी छोटी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें  Zee Rajasthan के लाइव ब्लॉग 

 

Rajasthan Live News: सीएम के काफिले में गंभीर रूप से घायल हुए ASI सुरेंद्र सिंह का हुआ निधन, पुलिस के आला अधिकारियों ने की मौत की पुष्टि
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक से गाड़ी के आ जाने के चलते हादसा हो गया. हादसे में टैक्सी नंबर कार में सवार दो लोग हुए गंभीर घायल हुए हैं. एक घायल को गंभीर अवस्था में जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर दौसा में  5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया है. यह घटना नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को हुई. रेस्क्यू टीम आर्यन को सकुशल बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. आर्यन को बोरवेल गिरे हुए करीब 41 घंटे बीत चुके हैं. वहीं रेस्क्यू टीम अब इम्पाइलिंग मशीनों से तिरछी टनल खोद रही हैं. राजस्थान की सभी छोटी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें  Zee Rajasthan के लाइव ब्लॉग 

 

 
11 December 2024
20:33 PM

Rajasthan Live Newsसीएम के काफिले में गंभीर रूप से घायल हुए ASI सुरेंद्र सिंह का हुआ निधन

जयपुर, सीएम के काफिले से दुर्घटना होने का मामला, दुर्घटना में गंभीर घायल ASI सुरेंद्र सिंह की हुई मौत, पुलिस के आला अधिकारियों ने की मौत की पुष्टि, सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद रिवाइव नहीं कर पाए ASI सुरेंद्र सिंह, चार बार सुरेंद्र सिंह को दिया गया था सीपीआर और लगातार थे वेंटिलेटर पर, जीवन रेखा अस्पताल में मौजूद हैं एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा.

19:21 PM

Rajasthan Live News: एक बार फिर से शुरू हुआ आर्यन का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

दौसा- एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, दूसरी मशीन से बोरवेल के नजदीक मिट्टी की खुदाई का काम शुरू, 120 फ़ीट तक गड्डा खोदा जा चुका, 30 फीट और गहरा गड्डा खोदा जाएगा, इसके बाद बोरवेल तक 5-6 फ़ीट की टनल बनाई जाएगी, टनल के जरिये आर्यन तक पहुचने के प्रयास होंगे, NDRF का जवान रस्सी के जरिये पहुचेगा टनल तक.

19:03 PM

Rajasthan Live News: माँ सहित दो बेटों के मौत से जुडा मामला

मृतकों के परिजन सहित समाज के लोग उप जिला अस्पताल की मोचरी के आगे धरने पर बैठे, धरने पर बैठे लोगों से उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  तहसीलदार नें शव का  पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार करनें के लिए परिजनों से की समझाइस, परिजनों का कहना सभी आरोपियों को पुलिस करें गिरफ्तार, सभी की आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवा कर उठाएंगे शव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत का कहना हमने टीमें बनाकर भेज है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

17:33 PM
Rajasthan Live News: 8 विषयों के लिए निकली सीनियर टीचर भर्ती
 
अजमेर, आरपीएससी से मिल रही बड़ी खबर, 8 विषयों के लिए 2129 पदों के लिए सीनियर टीचर भर्ती 2024, 26 दिसम्बर 2024 से  24 जनवरी 2025 तक होने आवेदन,भर्ती की समस्त जानकारी आरपीएससी की वेबसाइट पर होगी उपलब्ध.
17:09 PM
Rajasthan Live News: जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा पांच पुलिसकर्मियों का इलाज 
 
जयपुर, जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा पांच पुलिसकर्मियों का इलाज, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बगरू विधायक कैलाश वर्मा पहुंचे अस्पताल, वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, योगेश दाधीच, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद, एसएमएस अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम भी पहुंची हैं जीवन रेखा अस्पताल, गंभीर घायल ASI सुरेंद्र सिंह को किया जा सकता है एसएमएस अस्पताल शिफ्ट
15:53 PM
Rajasthan Live News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रीट पात्रता परीक्षा का  नोटिफिकेशन
 
अजमेर से बड़ी खबर, ध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रीट पात्रता परीक्षा का  नोटिफिकेशन, लम्बे समय से था इंतजार, आज युवाओं का खत्म हुआ इंतजार , 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक मांगे ऑनलाइन आवेदन , परीक्षा तिथि भी की जारी, 27 फरबरी 2025 को होंगी रीट को परीक्षा, बोर्ड की साइड पर जारी रेहगा रीट 2024 का लिंक.
15:52 PM

Rajasthan Live News: महात्मा गांधी अस्पताल से जीवन रेखा अस्पताल पहुंचे सीएम  

जयपुर- मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से हादसा मामला, महात्मा गांधी अस्पताल से जीवन रेखा अस्पताल पहुंचे सीएम , जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती घायल का जान रहे हाल , कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ हैं साथ.

15:51 PM

Rajasthan Live News:  मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक से गाड़ी के आ जाने के चलते हादसा

राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक से गाड़ी के आ जाने के चलते हादसा हो गया. हादसे में टैक्सी नंबर कार में सवार दो लोग हुए गंभीर घायल हुए हैं. एक घायल को गंभीर अवस्था में जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल दूसरे गंभीर घायल व्यक्ति को भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री की तरफ से घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये गये हैं.

15:50 PM
Rajasthan Live News: रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक नहीं निकला आर्यन
 
दौसा, आर्यन को बोरवेल में फंसे दो दिन हुए, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक नहीं निकला आर्यन, आर्यन का मूवमेंट भी कल से नहीं हो रहा, अचेत अवस्था मे ही बोरवेल के अंदर आर्यन, मशीन खराब होने पर दूसरी मशीन मंगवाई गई, जल्द ही दूसरी मशीन रेस्क्यू आपरेशन में जुटेगी, मशीन खराब होने की वजह से हुई रेस्क्यू में देरी.
15:49 PM
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का वाहन पलटा
 
जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के वाहन से हादसा, काफिले में तैनात गाड़ी पलटी, NRI सर्किल पर हुआ हादसा, मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पायलट गाड़ी में मौजूद, महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे घायलों को.
13:11 PM
Rajasthan Live News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे जयपुर
 
जयपुर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे जयपुर. वायु सेना के विशेष विमान से आए हैं जयपुर. राज्य के सबसे बड़े कौशल विकास केंद्र लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे, कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे मौजूद, लघु उद्योग भारती की ओर से जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में किया गया केंद्र का निर्माण, कुछ देर बाद किया जाएगा कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद् सहित कई प्रचारक, और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद, इस मौके पर प्रदेश भर के उद्यमी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे.
12:50 PM
Rajasthan Live News: सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
 
सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित, शहर के उदयपुर रोड स्थित अंबेडकर भवन में कार्यक्रम होंगे आयोजित, कल से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर, कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खडगावत पहुंचे अंबेडकर भवन, तैयारी का कर रहे अवलोकन, उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर खडगावत दे रहे आवश्यक दिशा निर्देश, इस दौरान एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, आयुक्त दलीप कुमार पुनिया,DTO रामकृष्ण चौधरी CMHO डॉ संजय गहलोत सहित जिले के अधिकारी मौजूद.
12:49 PM

Rajasthan Live News: स्कूल बस की टक्कर से 5 वर्षीय छात्रा की मौत

सवाई माधोपुर, निजी स्कूल बस की टक्कर से 5 वर्षीय छात्रा की मौत, राधा शर्मा पुत्री मुकेश शर्मा निवासी बोरखेड़ा की हुई मौत, गांव बोरखेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी राधा, बच्चों को लेने आई निजी स्कूल बस की टक्कर से हुई बालिका की मौत, शव को रखवाया गया मित्रपुरा अस्पताल में, सूचना पर मित्रपुरा थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर, हादसे के बाद चालक हुआ मौके से फरार, थाना पुलिस ने बस को किया जब्त.

11:48 AM

Rajasthan Live News: दौसा- दौसा में ऑपरेशन आर्यन लगातार जारी, बोरवेल के समीप खोदा जा रहा है गड्डा, इसके बाद सुरंग बनाने का काम किया जाएगा, रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी,

11:37 AM

Rajasthan Live News: सांचौर-हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,मेघावा में दो गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई थी मारपीट,मारपीट के दौरान कुछ व्यक्तियों के आई थी गम्भीर चोटें,पुलिस ने मेघावा निवासी छगनलाल, नवाराम, मिश्राराम, हनुमानाराम,अशोक कुमार,केहराराम मेघवाल को किया गिरफ्तार,चितलवाना थानाधिकारी इंद्राजसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने की कार्रवाई

10:09 AM

Rajasthan Live News: अजमेर NSUI की अनोखी पहल अजमेर में NSUI के कार्यकर्ताओं ने दारू छोड़ो दूध पियो अभियान के तहत आमजन को पिलाया दूध,युवाओं से दारू छोड़ने की करी अपील,वैशाली नगर देवनारायण मंदिर के पास NSUI के कार्यकर्ताओं ने लोगों को दूध पिलाकर करी दारू छोड़ने की अपील, झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी के जन्मदिन के शाम देखने को मिली यह अनोखी पहल, MDSU के NSUI कार्यकर्ता जाबेर खाना के नेतृत्व में हुआ था आयोजन .

09:41 AM

Rajasthan Live News: दौसा में "ऑपरेशन आर्यन",

ज़िला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की ज़ी मीडिया से खास बातचीत,

बोले-बोरवेल में अंदर जगह कम,इसलिए दिक्कते हुई,

अब 150 फ़ीट तक गड्डा खोदा जा रहा है,

इसके बाद 5-6 फ़ीट की टनल बनाई जाएगी,

बोरवेल में नीचे पानी है,इसलिए आसपास के बोरवेल चालू करवाए,

ताकि यह पानी का लेवल कम हो सके,

09:40 AM

Rajasthan Live News: देवनगरी तिंवरी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी पिछले 5 दिन से जारी है कड़ाके की ठंड का दौर उत्तरी भारत में हुई बर्फबारी का सीधा दिखाई दे रहा असर उत्तर की ओर से चलने हवाओं ने छुड़ाई लोगों की धूजणी आज का न्यूनतम तापमान पहुंचा 7 डिग्री पर अलाव जलाकर सर्दी से बचने का किया जा रहा जतन रात के समय गिरने लगी ओस की बूंदें

09:38 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर ओसियां मां सहित दो बेटों के मौत से जुड़ा मामला, तीनो शवो का आज होगा पोस्टमार्टम, मामा नें मृतक भाणजे के ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ित करने का दर्ज करवाया मामला, मरने से पहले युवक नें सोनार की दुकान पर कुछ गहनों के साथ छोड़ गया था सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में मृतक बड़े भाई की पत्नी नीतू कँवर व उसके परिजनों पर लगाया परेशान करने का आरोप, वही सुसाइड नोट में लिखा हमारी सारी संपत्ति व जमीन की जाए गोचर

08:51 AM

Rajasthan Live News: दौसा- दौसा में "ऑपरेशन आर्यन", ज़िला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की ज़ी मीडिया से खास बातचीत, बोले-बोरवेल में अंदर जगह कम,इसलिए दिक्कते हुई, अब 150 फ़ीट तक गड्डा खोदा जा रहा है, इसके बाद 5-6 फ़ीट की टनल बनाई जाएगी, बोरवेल में नीचे पानी है,इसलिए आसपास के बोरवेल चालू करवाए, ताकि यह पानी का लेवल कम हो सके,

08:12 AM

Rajasthan Live News: 

दौसा- प्लान C से आर्यन को निकाला जाएगा बोरवेल से बाहर,

प्लान A देसी जुगाड़ बार-बार फेल हुआ,

 प्लान में B में जेसीबी से गड्डा खोकर लंबी सुरंग बननी थी,

दोनों ही प्लान को रोका, अब प्लान c पर हो रहा काम,

प्लान C में बोरवेल के नजदीक गड्डा खोदा जा रहा,

इंपाइलिंग मशीनों से खोदा जा रहा है बोरवेल के समीप गड्डा,

150 फ़ीट की गहराई के बाद टनल बनाई जाएगी,

टनल बनाकर NDRF के जवान को नीचे भेजा जाएगा,

08:11 AM

Rajasthan Live News: कोटा मुकंदरा टाइगर रिजर्व को मिलेगी एक और बाघिन अभेड़ा बयोलोजिकल पार्क से मादा शावक को लाया जाएगा शावक को आज मुकंदरा टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा शावक की पहले ट्रेकुंलाइज कर स्वास्थ्य जांच होगी इसके बाद रेडियोकॉलर लगाकर बाघिन को छोड़ा जाएगा बाघिन की करीब एक साल तक होगी मॉनिटरिंग

08:11 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानों तक राजस्थान कुछ शहरों का पारा 4 डिग्री तक गिरा माउंट आबू में पारा 1.4 डिग्री दर्ज हुआ अगले तीन दिन शीतलहर का है अलर्ट जयपुर में भी पारा 2.8 डिग्री गिरा

08:10 AM

Rajasthan Live News: अज्ञात वाहन की टक्कर से पेंथर के शावक की मौत गणेशपुरा गांव के पास की है घटना डाबी थाना क्षेत्र का है मामला आज मेडिकल टीम द्वारा पेंथर के शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम।

07:29 AM

Rajasthan Live News: जयपुर- बेरोजगारों के लिए खुशखबर 15 विभागों में 90 हजार पदों पर होगी भर्ती नोटिफिकेशन इस महीने संभव सबसे अधिक चतुर्थ श्रेणी के पद भरे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार पद भरे जाएंगे अब तक 25 हजार 335 पदों की अभ्यर्थना एजेंसियों तक पहुंची इनमें कांस्टेबल के 7 हजार, जेल प्रहरी के 803, संस्कृत शिक्षा के 3 हजार 3, जेटीए के 26 सौ एनएचएम 21 कैडर के 8252 पद शामिल

07:26 AM

Rajasthan Live News: दौसा में 42 घंटे से "ऑपरेशन आर्यन"! कड़ाके की ठंड के बीच रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 150 फीट की गहराई पर बोरवेल में फंसा है आर्यन, परसो दोपहर 3 बजे खेलते वक़्त बोरवेल में गिर था 5 साल का आर्यन आर्यन को बोरवेल से निकलने के लिए टनल बनाई जाएगी, 70 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका है टनल के लिए, इससे पहले कई बार अंब्रेला तकनीक से आर्यन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन अंब्रेला तकनीक सफल नहीं हो पाई, कल दोपहर से ही आर्यन का मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा, सीसीटीवी फुटेज में आर्यन का मूवमेंट अब दिख नही रहा, NDRF,SDRF लगातार जुटी हुई रेस्क्यू ऑपरेशन में.

 

 

07:26 AM

Rajasthan Live News: अजमेर रिटायर्ड राजस्व अधिकारी की संदिग्ध हालात मे मौत, कार मे मिला मृतक ईश्वर चंद वर्मा का शव, खरेखड़ी रोड पर खड़ी कार मे मिला शव, चेहरा काला, पेट पर जख्म और नाख़ून पाए गए नीले, आज मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम,

07:10 AM

Rajasthan Live News: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा आर्यन 

दौसा में 42 घंटे से अधिक समय से "ऑपरेशन आर्यन" जारी है, जिसमें 5 साल के आर्यन को 150 फीट की गहराई पर बोरवेल से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। आर्यन परसो दोपहर 3 बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। कड़ाके की ठंड के बीच रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन अभी तक आर्यन को बाहर नहीं निकाला जा सका है। आर्यन को बोरवेल से निकलने के लिए टनल बनाई जा रही है, जिसके लिए 70 फीट तक गड्ढा खोदा जा चुका है। इससे पहले कई बार अंब्रेला तकनीक से आर्यन को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो पाया। कल दोपहर से ही आर्यन का मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है। NDRF और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

06:45 AM

Rajasthan Live News:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व हिंसा का मामला विश्व हिंदू परिषद आज करेगा प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के बाहर किया जायेगा प्रदर्शन प्रदर्शन में विहिप के साथ अन्य हिन्दू संगठन भी होंगे शामिल बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा ज्ञापन.

06:44 AM

Rajasthan Live News: दौसा में 41 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 150 फीट की गहराई पर फंसे 5 साल के आर्यन को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन आर्यन" नाम दिया गया है, जो 39 घंटे से अधिक समय से जारी है। इम्पाइलिंग मशीनों का उपयोग करके एक तिरछी टनल बनाई जा रही है, जिसकी गहराई 150 फीट होगी। इस टनल के माध्यम से आर्यन को बाहर निकाला जाएगा। हालांकि, कैमरे में आर्यन का मूवमेंट अब नहीं देखा जा रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है। जुगाड़ सिस्टम के असफल होने के कारण टनल सिस्टम ही दूसरा रास्ता बचा है। यह ऑपरेशन परसो दोपहर 3 बजे के बाद से जारी है।

Trending news