कोटपुतली: नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1323109

कोटपुतली: नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी राहत

मोबाइल डिस्पेंसरी वैन को मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन नवनीत जेटली, डॉ. विनय वर्मा, सीएसआर मैनेजर संजीव कुमार सिंह, डॉ. महिपाल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

कोटपुतली: नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी राहत

Kotputli: कोटपूतली के ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सत्र 2022-23 के लिए नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप का शुभारंभ किया गया. 

मोबाइल डिस्पेंसरी वैन को मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन नवनीत जेटली, डॉ. विनय वर्मा, सीएसआर मैनेजर संजीव कुमार सिंह, डॉ. महिपाल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने पति को सूझी खुराफात, पत्नी से अजीबोगरीब डिमांड रख करवा लिया यह काम, वीडियो वायरल

मुख्य अतिथि नवनीत जेटली ने कहा कि नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप कार्यक्रम में ग्राम मोहनपुरा, जोधपुरा, अजीतपुरा, कुजोता, गोरधनपुरा, कंवरपुरा, भैंसलाना, कल्याणपुरा खुर्द, राहेड़ा, कांसली, फतेहपुरा कलां व किरतपुरा के कुल 12 गांवों में नि: शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप लगा कर अपनी सेवाएं देंगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जा सके. 

साथ ही गंभीर बीमारियों की जांच कर समय से बड़े अस्पतालों से इलाज समय से लिया जा सके. मोबाइल डिस्पेंसरी में हैल्थ सेंन्टर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मोहनपुरा के डॉ. महिपाल शर्मा, डॉ. श्रेणु वर्मा की सेवायें ली जा रही है. फाउण्डेशन द्वारा वर्ष भर के लिए नि:शुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी कैंप किया जायेगा. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, निर्माण कार्य और सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम से समाज के विकास में फाउण्डेशन का सही मायने में योगदान हो रहा है एवं ट्रस्ट द्वारा विकास की अन्य गतिविधियां भी की जा रही है. 

इस दौरान हेमन्त श्रीवास्तव, ट्रस्ट के देशराज कासाना, अशोक कुमार सुरेलिया, विजय सिंह यादव, संजय यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Reporter- Amit Yadav

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

Trending news