Weather in Rajasthan: राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. दोपहर होते ही मौसम ने अचानक करवट ली है. दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है. करीब 30 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. दोपहर होते ही मौसम ने अचानक करवट ली है. दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है. करीब 30 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
बीते कुछ दिनों से बदला हुआ मौसम कहीं राहत दे रहा है तो जमकर सता भी रहा है. दिन में सूर्य की तपीश जहां लोगों को जमकर झुलसा रही है तो वहीं शाम होते ही कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही लोगों को राहत भी दे रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान करीब 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं 16 जिलों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंचने के चलते रात की उमस भी लोगों को पसीने छुड़ा रही है.
यह भी पढ़ें: Tina Dabi Wedding Album: IAS टीना डाबी ने शेयर किया शादी का पहला एल्बम, फैंस बोले OMG WOW
प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कुछ जिलों में गिरा तो कुछ जिलों में बढ़ा रात का तापमान
7 जिलों में फिर से रात का पारा पहुंचा 30 डिग्री के पार
32.2 डिग्री के साथ कोटा में रही सबसे गर्म रात
जयपुर में भी रात का तापमान पहुंचा 30.6 डिग्री पर
करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज
रात की उमस और गर्मी लोगों को फिलहाल कर रही परेशान
बीती रात प्रदेश के कुछ जिलों में रात के तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली तो कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को गर्मी ने सताया भी. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया. बीती रात 32.2 डिग्री के साथ कोटा में जहां सबसे गर्म रात दर्ज की गई. वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
कहीं गर्मी का सितम जारी तो,कहीं गर्मी से मिली राहत
बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान
अजमेर 30.3 डिग्री, भीलवाड़ा 28.9 डिग्री, वनस्थली 29.2 डिग्री
अलवर 26.6 डिग्री, जयपुर 30.6 डिग्री, पिलानी 26.9 डिग्री
सीकर 26.5 डिग्री, कोटा 32.2 डिग्री, बूंदी 28.8 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 28.5 डिग्री, डबोक 28 डिग्री, बाड़मेर 27.6 डिग्री
जैसलमेर 26.2 डिग्री, जोधपुर 30.2 डिग्री, फलोदी 31.2 डिग्री
बीकानेर 31.4 डिग्री, चूरू 28.1 डिग्री, श्रीगंगानगर 28.1 डिग्री
धौलपुर 26.4 डिग्री, नागौर 30 डिग्री, डूंगरपुर 28.2 डिग्री
जालोर 28.1 डिग्री, सिरोही 28.6 डिग्री, करौली 26.4 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार अभी 2-3 दिनों तक प्रदेश में गर्मी और उमस का सितम इसी तरह जारी रहने की संभावना है. हालांकि दिन का तापमान इस दौरान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है तो वहीं कुछ जिलों में शाम होते ही धूलभरी हवाओं के साथ हल्की बूंदबांदी लोगों को राहत देती हुई भी नजर आ सकती है.