Sikar News: गणेश्वर में शार्ट-सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का जला सामान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583696

Sikar News: गणेश्वर में शार्ट-सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का जला सामान

Sikar News: सीकर के नीमकाथाना गणेश्वर तीर्थ धाम के पास स्थित एक जनरल दुकान में देर रात को भीषण आग लग गई. आग शॉर्ट-सर्किट से लगी, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गए.  

 

sikar news

Sikar News: सीकर के नीमकाथाना गणेश्वर तीर्थ धाम के रास्ते पर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास एक जनरल दुकान में देर रात को भीषण आग लग गई. आग शॉर्ट-सर्किट होने से लगी. बंद दुकान से आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर दौड़कर आए. 

घटना की सूचना दुकान मालिक लक्ष्मणराम शर्मा को दी गई. सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंचा और शटर खोला तो आग पूरी दुकान में फैल गई थी. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आज नहीं विकराल रूप धारण कर लिया था. 

ग्रामीणों ने पानी के टैंकर को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और सदर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पानी डालकर आग को काबू में किया.

घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, दुकानदार दुकान बंद कर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया हुआ था. राष्ट्रीय करणी सेना जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि दुकानदार की आर्थिक स्थिति कमजोरहै. उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है. 

पढ़िए सीकर की एक और खबर 
Sikar Weather News: फतेहपुर में छाया कोहरा, तापमान पहुंचा 4.5 डिग्री 

Sikar Weather News: सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजमार्गों पर वाहन चालक धीमी गति से वाहनों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते हुए नजर आए.

वहीं, सर्दी से बचाव को लेकर कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जुगत करते हुए भी नजर आए. कस्बे एवं क्षेत्र मे आज दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई. वहीं, तेज सर्दी के चलते ठिठुरन भरी सर्दी का असर भी बना रहा.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 4.5 दर्ज किया गया.  

Trending news