Jaisalmer News: पोष माह की शुक्ल की दूज व नव वर्ष के पहले दिन रामदेवरा में उमड़ी भक्तों का भारी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583716

Jaisalmer News: पोष माह की शुक्ल की दूज व नव वर्ष के पहले दिन रामदेवरा में उमड़ी भक्तों का भारी भीड़

पोष मास के शुक्ल पक्ष व नव वर्ष के पहले दिन ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम रामदेवरा पहुंचा. अल सुबह 4:00 बजे जैसे ही बाबा रामदेव के समाधि स्थल के पट खुले. दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. 

Jaisalmer News

Ramdevra, Jaisalmer News: पोष मास के शुक्ल पक्ष व नव वर्ष के पहले दिन ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. एक अनुमान के अनुसार, दो से ढाई लाख लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे. अल सुबह 4:00 बजे जैसे ही बाबा रामदेव के समाधि स्थल के पट खुले दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई, जो पूरे दिन अनवरत रूप से लगी रही.

भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन वह प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे एक साथ लाखों की तदात में भक्तों के आने से अव्यवस्था दिखाई दी. बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से समाधि स्थल पर अल सुबह अभिषेक के पश्चात सभी भक्तों को सुगमता पूर्वक दर्शन करवाने की व्यवस्था करवाई गई. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ती गई. 

यह भी पढ़ेंः इन आईएएस और पीसीएस का न्यू ईयर हुआ हैप्पी, मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट

रेल बस निजी वाहन व अन्य साधनों से हजारों लाखों की तालाब में लोग रामदेवरा पहुंचे. ऐसे में रामदेवरा में कहीं पर भी पांव रखने की जगह नहीं देखने को मिली. रामदेवरा की सभी धर्मशाला होटलों भी पूर्ण रूप से हाउसफुल नजर आए. 

अधिक भीड़ होने से कतार में लगे नन्हें बच्चा महिलाओं वृद्धजनों को कतार में धक्का मुक्की के दौरान काफी असुविधा व परेशानी भी झेलनी पड़ी. अत्यधिक भीड़ होने के कारण चोरों ने कई लोगों के जेब पर हाथ भी साफ किया. ऐसे में वे लोग इधर-उधर भटकते नजर आए. नव वर्ष व दूज दोनों एक साथ पड़ने से भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.  

यह भी पढ़ेंः IAS Tina Dabi: नए साल पर घर में आई 'डबल खुशी', दोनों बहनों को मिला प्रमोशन

 

Trending news