17 जनवरी 2023 तक शनि देव की चार राशियों पर टेढ़ी नजर, रहें सतर्क
Advertisement

17 जनवरी 2023 तक शनि देव की चार राशियों पर टेढ़ी नजर, रहें सतर्क

Effects of Shani Dev : ज्योतिष शास्त्र में शनि की वक्री चाल को शुभ नहीं कहा जाता है. 23 अक्टूबर से मार्गी हुए शनि चार राशिवालों के लिए अशुभ साबित हो सकते हैं, ऐसे में 17 जनवरी 2023 तक सतर्क रहना होगा.

17 जनवरी 2023 तक शनि देव की चार राशियों पर टेढ़ी नजर, रहें सतर्क

Effects of Shani Dev : ज्योतिष शास्त्र में शनि की वक्री चाल को शुभ नहीं कहा जाता है. 23 अक्टूबर से मार्गी हुए शनि चार राशिवालों के लिए अशुभ साबित हो सकते हैं, ऐसे में 17 जनवरी 2023 तक सतर्क रहना होगा.

मिथुन Chanakya Niti : ऐसी स्त्री के सामने सिर झुकाते हैं सारे मर्द
मार्गी शनि मिथुन राशि वालों पर प्रतिकूल असर डाल सकता है.
अपनी सेहत का ध्‍यान रखें. 
आलस ना करें.
ससुराल से संबंध बिगड़ सकते हैं. 

वृश्चिक Aaj Ka Rashifal : घात लगाए बैठे हैं दुश्मन मेष संभल कर रहें, मीन को मिलेगी खुशखबरी
मार्गी शनि वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. 
कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा. 
सहयोगियों से बहस ना करें. 
वाणी पर नियंत्रण रखें. 
नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी.

धनु अखंड साम्राज्य राजयोग इन तीन राशियों वालों के सपनों को करेगा पूरा, देखें क्या आप है लकी वन
मार्गी शनि धनु राशि वालों के खर्चे बढ़ा सकते हैं. 
कर्ज बढ़ सकता है. 
लिहाजा बजट बनाकर खर्च करें. 
सेहत का ध्‍यान रखें. 
किसी से झूठ न बोलें. 

मकर Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट
शनि मकर राशि में ही हैं और इसी राशि में मार्गी होंगे. 
तनाव भरा वक्त रहेगा. 
व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है.
खर्च बढ़ेगा. 
भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. 

शनि के कुप्रभाव से बचने के उपाय 
शनि के मंत्रों का जप करें. 
शनि चालीसा का पाठ करें.
शनिवार को सरसों का तेल दान करें. 
शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 
गरीबों को भोजन दें. 
जरूरतमंदों की मदद करें. 
सफाई कर्मियों को सम्‍मान दें. 
काले कुत्‍ते को खाना खिलाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news