Jaisalmer News: जैसलमेर घूमने का है प्लान तो, होटल बुकिंग या रिसार्ट बुकिंग से पहले कर ले जांच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2533027

Jaisalmer News: जैसलमेर घूमने का है प्लान तो, होटल बुकिंग या रिसार्ट बुकिंग से पहले कर ले जांच

Jaisalmer News: राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, लेकिन यहां आने वाले टूरिस्ट कई बार फर्जी रिसोर्ट वेबसाइट के चलते धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 173 फर्जी रिसोर्ट प्रॉपर्टीज को वेबसाइट से हटा दिया है.

Jaisalmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: विश्व पटल पर अपनी अलग की पहचान रखने वाली स्वर्ण नगरी जैसलमेर, जहां प्रतिवर्ष लाखों देसी व विदेशी सैलानी घूमने आते हैं. ऐसे में पर्यटकों के साथ फर्जी वेबसाइट से धोखाधड़ी के मामले इन दिनों बढ़ने लगे थे, जिसके बाद जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में टीमों का गठन कर व आईटी सेल की मदद से फर्जी रिसोर्ट वेबसाइट बनाने वाले 173 फर्जी रिसॉर्ट्स प्रॉपर्टी को वेबसाइट से जहां हटा दिया गया है, वहीं अब उन असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी वेबसाइट बना पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 173 फर्जी रिसोर्ट प्रॉपर्टीज को जैसलमेर पुलिस ने वेबसाइट बुकिंग से जहां हटवा दिया है. वहीं, ऑनलाइन फर्जी रिसोर्ट आईडी चलाने वाले संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. वहीं, अब ठगी करने वाले संचालकों पर विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी, जिससे कि जैसलमेर आने वाले पर्यटक फर्जी वेबसाइट के चक्कर से बच सकेंगे.

पढ़ें जैसलमेर की एक और अहम खबर

Rajasthan News: एक बार फिर से भरभराकर नीचे गिरे सोनार दुर्ग से पत्थर
वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल जैसलमेर के 868 साल पुराने सोनार फोर्ट की दीवार से मंगलवार को 4 बड़े पत्थर अचानक सड़क पर आ गिरे. भारी पत्थरों के गिरने से वहां काम कर रहे 2 मजदूरों ने भागकर जान बचाई. यही नहीं, पत्थरों के गिरने से बैरिकेड के साथ-साथ बीएसएनएल का पोल भी टूटकर सड़क पर गिर गया. अचानक हुए इस हादसे से लोग भयभीत हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन या व्यक्ति सड़क से नहीं गुजरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस की टीम और पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शहर कोतवाली की टीम ने तुरंत रास्ते को दोनों तरफ से बंद करवाया और वहां पुलिसकर्मी तैनात किए. वहीं, पुरातत्व विभाग की टीम ने टूटी दीवार के अन्य पत्थरों को सोनार फोर्ट से हटाकर सुरक्षित रखवाने का काम किया ताकि दूसरे पत्थर भी गिर न सके. 

पहले भी हो चुका है ऐसा
गौरतलब है कि अगस्त के महीने में जैसलमेर में बरसात के दौरान 6 अगस्त को सोनार फोर्ट के शिव रोड की तरफ वाली दीवार का एक हिस्सा टूट कर सड़क पर नीचे आ गिरा था. बारिश के दौरान सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं होने से कोई हादसा नहीं हुआ था. प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर सड़क को एहतियातन बंद कर दिया था. उसके बाद हल्का रास्ता खोलकर वाहनों के आने जाने के लिए भी रास्ता बनाया था. मगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी पुरातत्व विभाग द्वारा इसका काम नहीं शुरू करवाने के बाद मंगलवार को एक बार फिर अचानक से बड़े-बड़े 4 पत्थरों के गिरने से लोगों में एक बार फिर भय व्याप्त हो गया. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में अजब मौसम की गजब चाल! पारा बढ़ने से धीमी पड़ी ठंड की मार 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news