Trending Photos
जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने अलग अलग जोन में कार्रवाई करते हुए करीब 18 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया की जोन-12 में ग्राम- कुंडा, सिरसी में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर राजविहार-2 के नाम से बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई जा कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.इसी तरह मंगलम बालाजी सिटी, सिरसी में 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराये अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया.
तीसरी कार्रवाई बिंदायका भूतवाली में की गई जहां 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर मारुती नगर के नाम से बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया. जयसिंहपुरा में 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर सुल्तान नगर के नाम से बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया गया. अजमेर रोड पर देवलिया में 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.
यह भी पढ़ें: मारवाड़ की धरा से शाह की हुंकार- गहलोत छोड़ें सूबे की कमान, जनता बीजेपी लाने को तैयार
1 बीघा सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया
इसी तरह कलवाड़ा में महिंद्रा सेज के पास 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराये ग्रेवल-मिट्टी की सड़के, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. सैनी ने बताया की ध्वस्तीकरण में हुए व्यय-खर्चे का आंकलन करवाकर नियमानुसार संबंधित काश्तकार से वसूली की जा रही हैं. उधर जोन-10 इकोलॉजिकल जोन क्षेत्र में मित्तल कॉलेज के पीछे, भिंड मालपुरा, मुकुन्दपुरा में जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती 1 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें