अवैध कॉलोनियां पर JDA का चला बुलडोजर, ईकोलोजिकल जोन से भी जमीन हुआ अतिक्रमण मुक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1345932

अवैध कॉलोनियां पर JDA का चला बुलडोजर, ईकोलोजिकल जोन से भी जमीन हुआ अतिक्रमण मुक्त

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने अलग अलग जोन में कार्रवाई करते हुए करीब 18 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया.

अवैध कॉलोनियां पर JDA का चला बुलडोजर, ईकोलोजिकल जोन से भी जमीन हुआ अतिक्रमण मुक्त

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने अलग अलग जोन में कार्रवाई करते हुए करीब 18 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया की जोन-12 में ग्राम- कुंडा, सिरसी में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर राजविहार-2 के नाम से बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई जा कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.इसी तरह मंगलम बालाजी सिटी, सिरसी में 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराये अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया.

तीसरी कार्रवाई बिंदायका भूतवाली में की गई जहां 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर मारुती नगर के नाम से बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया. जयसिंहपुरा में 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर सुल्तान नगर के नाम से बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया गया. अजमेर रोड पर देवलिया में 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराये बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.

यह भी पढ़ें: मारवाड़ की धरा से शाह की हुंकार- गहलोत छोड़ें सूबे की कमान, जनता बीजेपी लाने को तैयार

1 बीघा सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया

इसी तरह कलवाड़ा में महिंद्रा सेज के पास 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण कराये ग्रेवल-मिट्टी की सड़के, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. सैनी ने बताया की ध्वस्तीकरण में हुए व्यय-खर्चे का आंकलन करवाकर नियमानुसार संबंधित काश्तकार से वसूली की जा रही हैं. उधर जोन-10 इकोलॉजिकल जोन क्षेत्र में मित्तल कॉलेज के पीछे, भिंड मालपुरा, मुकुन्दपुरा में जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती 1 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news