जयपुर: 32 लाख हैक्टेयर में होगी गेहूं बुवाई, रबी सीजन के लिए कृषि विभाग हुआ तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1930517

जयपुर: 32 लाख हैक्टेयर में होगी गेहूं बुवाई, रबी सीजन के लिए कृषि विभाग हुआ तैयार

जयपुर: 32 लाख हैक्टेयर में गेहूं बुवाई होगी. रबी सीजन के लिए कृषि विभाग तैयार हो गया है.सरसों के लिए 1.44 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध हैं. करीब 16 लाख क्विंटल बीज की जरूरत रहेगी.

जयपुर: 32 लाख हैक्टेयर में होगी गेहूं बुवाई, रबी सीजन के लिए कृषि विभाग हुआ तैयार

जयपुर न्यूज: रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है. इसे लेकर कृषि विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दरअसल प्रदेश में 4 मुख्य फसलों की 95 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में रबी फसलों की बुवाई की जाएगी. इसे देखते हुए कृषि विभाग ने राजकीय संस्थाओं और निजी विक्रेताओं के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में बीज मुहैया कराने की तैयारी की है. 

राजस्थान में इस बार समय से पूर्व मानसून की विदाई के चलते रबी फसलों का रकबा कम होने की आशंका लग रही थी, लेकिन कृषि विभाग ने 117 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई का लक्ष्य रखा है. इस बार सरसों की बुवाई कम होने की आशंका है. दरअसल पिछले वर्ष 45 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों की बुवाई की गई थी, लेकिन इस बार इसका रकबा घटकन 41 लाख हैक्टेयर में करने का लक्ष्य रखा गया है. 

हालांकि कृषि विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो इस बार केवल बारिश ही नहीं, बल्कि सिंचाई के जरिए भी रबी फसलों की बुवाई पर जोर दिया जा रहा है. इसके बावजूद सरसों का रकबा घटकर करीब 38 लाख हैक्टेयर ही रह सकता है. इन फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में किसानों तक बीज पहुंचाने के लिए कृषि विभाग ने राजकीय संस्थाओं के साथ ही निजी कम्पनियों को भी बगैर रुकावट बीज आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं. कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी रोजाना इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कितने बीज की दरकार, कितना उपलब्ध

- गेहूं की बुवाई 32 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में किया जाना संभव
- 10.53 लाख क्विंटल बीज की जरूरत, राज्य में 12.07 लाख क्विंटल उपलब्ध
- जौ की बुवाई 3.10 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में की जाएगी
- 1.07 लाख क्विंटल की जरूरत, राज्य में 2.24 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध
- सरसों की बुवाई 38.30 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में की जाएगी
- 1.30 लाख क्विंटल बीज की जरूरत, 1.44 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध
- 22 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में होगी चना की फसल बुवाई
- 3.25 लाख क्विंटल बीज की जरूरत, राज्य में 3.42 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध
- इन 4 प्रमुख फसलों के लिए 16.15 लाख क्विंटल बीज चाहिए, राज्य में 19.17 लाख क्विंटल उपलब्ध

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रबी सीजन की इन फसलों में सरसों की बुवाई शुरू हो चुकी है. सरसों की बुवाई करीब 30 फीसदी पूरी हो चुकी है. इसके अलावा अब चना और तारामीरा की फसलों की बुवाई पर भी जोर दिया जा रहा है. गेहूं की बुवाई का दौर नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.

कितने क्षेत्रफल में हुई बुवाई ?

- प्रदेश में पिछले वर्ष 116 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में हुई रबी फसलों की बुवाई

- इस बार 117 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई का रखा गया है लक्ष्य

- अब तक करीब 20 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई पूरी की गई

- चना की बुवाई करीब 14 फीसदी पूरी, सरसों की बुवाई 30 फीसदी पूरी

- तारामीरा की बुवाई करीब 10 फीसदी हुई पूरी

इस बार हालांकि कृषि विभाग ने रबी सीजन की फसलों का रकबा का लक्ष्य बढ़ाया है, लेकिन जिस तरह से सरसों के रकबे में कमी के संकेत लग रहे हैं, माना जा रहा है कि कृषि विभाग के अनुमानों के मुताबिक फसलों की बुवाई में बढ़ोतरी होना मुश्किल है. हालांकि कृषि विभाग ने किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज तैयार रखे हैं, ऐसे में बीज की कमी या कालाबाजारी होने के चांस नहीं हैं.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

 

ये भी पढ़ें

राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी

राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा

बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन

Trending news