Jaipur Tanker Accident: जयपुर अग्निकांड के एक हफ्ते बाद एनएचएआई अधिकारी पर कार्रवाई हुई है. इस भीषण अग्निकांड में अब तक 20 घायलों की मौत हो चुकी है. यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर अग्निकांड हादसे में एक और मौत हो गई है, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. शनिवार सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान अजमेर निवासी सलीम की मौत हो गई. वह भांकरोटा में ट्रक एक्सीडेंट के बाद लगी आग में 50 फीसदी तक झुलस गए थे. फिलहाल, 8 अन्य घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है क्योंकि वे कम जले हैं.
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे के एक हफ्ते बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लिया है. एनएचएआई ने अपने रीजनल अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है और उनकी ड्यूटी अब केंद्रीय परिवहन मंत्रालय में लगाई गई है.
इसके साथ ही, राजस्थान में चतुर्वेदी की जिम्मेदारी अब्दुल बासिल को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर बने अवैध कट को लेकर एनएचएआई, पुलिस, परिवहन व प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही थी, जिसके चलते चतुर्वेदी को हटा कर दिल्ली अटैच किया गया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई बैठक के बाद जयपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने भी सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर हादसों पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, जिला सड़क सुरक्षा योजना बनाने और दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!