Jaipur news: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1781129

Jaipur news: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का शुभारंभ

Jaipur news today: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का तीसरा संस्करण शुक्रवार से शुरू हो रहा है.करीब 200 से अधिक एग्जिबीटर्स और 200 से अधिक बायर्स ने मार्ट में भाग लिया है,राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के जरिए अब देशी विदेशी पर्यटक भी राजस्थान का रूख करेंगे.

 

Jaipur news: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का शुभारंभ

Jaipur news: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का तीसरा संस्करण शुक्रवार से शुरू हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, राज लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड ने विधिवत शुभारंभ हुआ. प्रदेश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में करीब 200 से अधिक एग्जिबीटर्स और 200 से अधिक बायर्स हिस्सा ले रहे है मार्ट के दौरान सस्टेनेबल टूरिज्म विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों का आयोजन भी किया जा रहा है. 

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट को लेकर प्रेसवार्ता कर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने के बाद राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ा है. रूरल टूरिज्म पॉलिसी से प्रदेश में पर्यटन को फायदा हो रहा है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद उत्तर प्रदेश में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा मिलने पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों पर विशेष फोकस किया जा रहा है. पुष्कर के ब्रम्हा मंदिर को भव्य बनाया जा रहा है. 

ऐसे में राजस्थान सभी राज्यों को पीछे छोड़ देगा. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के जरिए अब देशी विदेशी पर्यटक भी राजस्थान का रूख करेंगे. निजी होटलों की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब आरटीडीसी की होटलों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. वहीं राज लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद कई निवेशक यहां आ रहे है. 

पर्यटन का राजस्थान की जीडीपी में बड़ा हिस्सा है. इसका प्रदेश को और अधिक लाभ होगा. वहीं पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि अब राजस्थान में पूरे साल पर्यटन सीजन रहता है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की है. जल्द प्रदेश में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट की तर्ज पर अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े- मस्ती में जा रहे लकड़बग्घे का अचानक हुआ तेंदुए से सामना,...देखिए रोमांचक वीडियो​

 

Trending news