Jaipur News: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आए चौकाने वाले मामले, उठ रहे सवाल?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2025364

Jaipur News: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आए चौकाने वाले मामले, उठ रहे सवाल?

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से जल-जीवन मिशन में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं, ग्राउंड में देखा गया तो पाइप गायब मिले. लोहे के पाइप की जगह प्लास्टिक के पाइप डाले गए हैं. जानें पूरा मामला. 

 

फाइल फोटो.

Jaipur News: जयपुर के जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के चौकाने वाले मामले सामने आए हैं.पानी की पाइप लाइन फाइलों में तो बिछी मिली,लेकिन ग्राउंड पर तो पूरी की पूरी लाइन ही गायब मिली.इतना ही नहीं मौके पर तो लोहे की जगह प्लास्टिक के पाइप डले हुए मिले,वो भी घटिया क्वालिटी के.आखिर जयपुर के जल-जीवन मिशन में कैसे भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हो गई.

चौकाने वाले खुलासे

राजस्थान का जल जीवन मिशन,जेल जाओं मिशन बन रहा है.क्योंकि इस मिशन में इंजीनियरों और ठेकेदारों के गठजोड़ के चौकाने वाले मामले सामने आए हैं.जयपुर के तुंगा और अमरसर में हैरान करने वाला भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.नेशनल जल जीवन मिशन की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि फाइलों में जितनी पाइप लाइन बिछनी थी,उसकी आधी भी मौके पर मिली ही नहीं.इतना ही नहीं इंजीनियर्स ने ठेकेदारों को पैमेंट भी पूरा कर दिया.इसके अलावा लोहे की जगह प्लास्टिक के पाइप डाले गए.

केस-1.शाहपुरा के अमरसर

जयपुर में शाहपुरा के अमरसर में सबसे हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां नेशनल जल जीवन मिशन की टीम जांच के लिए पहुंची तो वो भी हक्की बक्की रह गए.अमरसर में 12 किलोमीटर की लाइन डीआई पाइप यानि लोहे के पाइप डालने थे,लेकिन इंजीनियर्स ने यहां प्लास्टिक के यानि एचडीपीई पाइप बिछा दिए.डीआई पाइप की कीमत एचडीपीई पाइप के मुकाबले चार गुना ज्यादा होती है.

इतना ही नही जांच टीम की भनक लगने पर इंजीनियर्स ने रातों रात लाइन बदलने के प्रयास कर चोरी छिपाने का प्रयास किया गया,लेकिन उनकी चोरी पकडी गई.

केस-2 बस्सी के तुंगा

बस्सी के तुंगा में 34 किलोमीटर की पाइप लाइन फाइलों में डाल दी गई,लेकिन जब जांच टीम ने मौके पर जाकर देखा तो महज 5 किलोमीटर की लाइन ही बिछी मिली.इतना ही नहीं ठेकेदार को इंजीनियर ने पूरा 34 किलोमीटर की पाइप लाइन का पैमेंट भी कर दिया.यह योजना 3 करोड 80 लाख की थी.यानि सीधे तौर पर इंजीनियर्स की मिलीभगत से पूरा गेम हुआ.

लैब की रिपोर्ट के बाद और खुलेंगे राज

यहां पानी के घटिया पाइप भी मिले,जिसकी लैब में जांच होना बाकी है.जल्द ही नेशनल जल जीवन मिशन के सैंपल लैब से आएंगे,जिसमें और अधिक खुलासे होंगे.यानी बड़े स्तर पर जयपुर के जल-जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हुआ है.

ये भी पढ़ें- पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव,तापमान में बढ़ोतरी, यहां छाए बादल

 

Trending news