Jaipur News : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर शहर के सांगानेर निवासियों को बड़ी सौगात दी है. सांगानेर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत विकास किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर शहर के सांगानेर निवासियों को बड़ी सौगात दी है. सांगानेर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत विकास किया जाएगा. यह स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. वहीं रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स की अब हर महीने समीक्षा होगी. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. क्या रहा रेलमंत्री के दौरे में खास, देखिए जी मीडिया की यह रिपोर्ट...
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जब एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए तो उन्होंने मौजूदा चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. रेलकर्मियों से बातचीत की. स्टेशनों के विकास कार्यों को नजदीकी से देखा और आने वाले समय में भी राजस्थान में रेल से जुड़े विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने का आश्वासन दिया.
दरअसल, रेल मंत्री यहां जयपुर जंक्शन पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने आए थे. जयपुर जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ बन रही नई बिल्डिंग का उन्होंने जायजा लिया. यहां बने पार्सल ऑफिस की प्रगति देखी. इसके बाद प्लेटफार्म के साथ बनाई जा रही 2 मंजिला बिल्डिंग का मुआयना किया. रेलमंत्री वैष्णव ने कहा कि स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. एक बहुत बड़ा अंडरग्राउंड बेसमेंट बनाया जा रहा है. सेकंड एंट्री पर हेरिटेज लुक के साथ बिल्डिंग बन रही है. जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर डिजाइन बनाई गई है. प्लेटफार्म के ऊपर बड़ी छत बनाकर रूफ प्लाजा बनेगा, जहां यात्रियों को शॉपिंग और एंटरटेनमेंट की सुविधाएं मिल सकेंगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जयपुर आगमन की बड़ी बातें
जयपुर जंक्शन के पुनर्निर्माण की खास बातें
जयपुर जंक्शन का जायजा लेने के बाद रेलमंत्री वैष्णव जयपुर के उपनगरीय सांगानेर स्टेशन पहुंचे. यहां स्टेशन के पुनर्निर्माण को लेकर उन्होंने बड़ी सौगात दी है. सांगानेर स्टेशन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. ऐसे में इस स्टेशन को पुनर्विकास के लिए अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है. वैष्णव ने बताया कि सांसद रामचरण बोहरा और सीएम भजनलाल शर्मा ने उनसे स्टेशन विकास के लिए बात कही थी. रेलमंत्री ने कहा कि सांगानेर स्टेशन के विकास को वे खुद देखेंगे. राजस्थान में अब वो सभी रेलवे प्राेजेक्ट्स पूरे होंगे, जो राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलने के चलते अटके हुए थे.
सांगानेर स्टेशन का कैसा होगा विकास?
सांगानेर स्टेशन के विकास की नई सौगात के के साथ ही रेलमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे हर 2 से 3 माह में राजस्थान आएंगे और यहां के प्रोजेक्ट्स को तेज गति से पूरा करेंगे. दौरे में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा मौजूद रहे. वहीं महाप्रबंधक अमिताभ, डीआरएम विकास पुरवार सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों ने रेलमंत्री को रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर जरूरी जानकारी दी.
Reporter- Kashiram Choudhary