Jaipur news: पिछले 2 महीनों से बंद ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक जनसुनवाई गुरुवार से फिर से शुरू की जा रही है. जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने सचिवालय में बैठक को लेकर इसमें पुख्ता मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान के जयपुर में महंगाई राहत कैंपों के चलते पिछले दो महीनों से ग्राम से लेकर जिला स्तर तक जनसुनवाई बंद है जिसके कारण किसी के भी परेशानियों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. जिसपर ध्यान देते हुए पिछले 2 महीनों से बंद ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक जनसुनवाई गुरुवार से फिर से शुरू की जा रही है. जिससे आम जनता अपने परेशानियों का निवारण करवा सके. यह बात जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने सचिवालय में बैठक को लेकर इसमें पुख्ता मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- बाथरूम से नहाते हुए सोफिया अंसारी ने शेयर कर दी Photos, लोग बोले- तौलिया में बवाल...
पत्रकारों से बातचीत में पाराशर ने कहा कि हालांकि शिविरों में भी जन सुनवाई हो रही थी लेकिन अब विधिवत ढंग से यह काम हो पाएगा. जनसुनवाई में आम आदमी की समस्या का समाधान तो हो ही रहा है. साथ ही जनप्रतिनिधियों के फीडबैक भी लिए जा रहे हैं. वहीं जनप्रतिनिधियों के सम्मान को लेकर भी फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मई से शुरू हुई पंचायत ब्लाक और जिला स्तर पर जनसुनवाई का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इससे स्थानीय स्तर पर आम लोगों की समस्या का समाधान हो रहा है.
पाराशर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 97 फीसदी शिकायतकर्ता संतुष्ट हुए हैं. साथ ही जिला स्तरीय समितियों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. बैठक में राजस्थान लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम के तहत मिले प्रकरणों की भी समीक्षा की गई है. जन अभियोग निराकरण मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.