Rajasthan News: मौत की 'डोर' की दहशत, चाइनीज मांझे से कटी एक शख्स की नाक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594525

Rajasthan News: मौत की 'डोर' की दहशत, चाइनीज मांझे से कटी एक शख्स की नाक

Deedwana News: चाइनीज मांझा अब मौत की डोर बन रहा है. शहर में चाइनीज मांझे से युवा पतंग उड़ा रहे हैं, जिसकी चपेट में आकर आए दिन अनेक लोग घायल एवं चोटिल हो रहे हैं.

Deedwana News

Deedwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले में जैसे जैसे मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे चाइनीज मांझा अब मौत की डोर बन रहा है. शहर में चाइनीज मांझे से युवा पतंग उड़ा रहे हैं, जिसकी चपेट में आकर आए दिन अनेक लोग घायल एवं चोटिल हो रहे हैं.

जिला कलेक्टर की रोक के बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज माझे की बिक्री पूरे जिले में चल रही है. बिना खौफ के चाइनीज मांझा विक्रेता चाइनीज माझे की बिक्री कर रहे हैं लेकिन अब तक प्रशासन चाइनीज मांझे पर रोक नहीं लगा पाया है. मौत की डोर के रूप में चाइनीज मांझा की बिक्री अब भी हो रही है. 

यह भी पढ़ेंः शादी के लिए बनवाया नया मकान, बारात की जगह निकला जनाजा

बता दें कि डीडवाना शहर में पिछले 10 दिनों में चाइनीज माझे की वजह से 6 लोग इसकी चपेट में आए हैं. सबसे पहले एक व्यक्ति इसकी चपेट में आया जो अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक चाइनीज डोर की वजह से उसकी नाक कटकर अलग हो गई. 

वहीं, दूसरे व्यक्ति की चाइनीज डोर से उंगलियां कट गई. इसी तरह तीसरी घटना में एक मासूम चाइनीज डोर की चपेट में आने से गले में चोट लग गई. गनीमत रही कि तीनों घटनाओं में लोगों की जान बच गई, पक्षी भी रोज चाइनीस मांझे के शिकार हो रहे हैं.

डीडवाना जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने भी ज़ी मीडिया की चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की सराहना की है. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन तो चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार कारवाई तो कर रहा है और आगे भी करेगा. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कड़ाके की ठंड में बिगड़े का मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

वहीं, ज़ी मीडिया की और से भी चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाया जा रहा ये अभियान की हम सराहना करते हैं और दूसरे मीडिया को भी ज़ी मीडिया की तरह ऐसे मुहिमो मे आगे आना चाहिए. 

Trending news