Jaipur News: विधुत विभाग के सिल्वर तारो से भरी पिकअप को पुलिस ने किया जप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460385

Jaipur News: विधुत विभाग के सिल्वर तारो से भरी पिकअप को पुलिस ने किया जप्त

Jaipur News: कोटपूतली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये गत रात्रि शहर के शक्ति विहार से संदिग्ध पिकअप को पकड़ कर भारी मात्रा में विधुत विभाग के एल्युमिनियम के तार जब्त किये है.

Jaipur News: विधुत विभाग के सिल्वर तारो से भरी पिकअप को पुलिस ने किया जप्त

Jaipur News: कोटपूतली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये गत रात्रि शहर के शक्ति विहार से संदिग्ध पिकअप को पकड़ कर भारी मात्रा में विधुत विभाग के एल्युमिनियम के तार जब्त किये है. कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया 02 अक्टूबर रात गश्त के दौरान शहर की शक्ति विहार कॉलोनी के पास पिकअप को संदिग्ध अवस्था मे खड़ी पाई गई.

पिकअप में करीब 25 विधुत विभाग के बंडलों में 5400 किलो एल्युमिनियम का तार भरे हुये थे. गश्ती दल में शामिल पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार द्वारा पूछताछ करने पर चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस ने चालक नितिन खटीक मोहल्ला खटीकान कोटपुतली सहित पिकअप को जब्त कर थाने लाये.

पुलिस द्वारा की पूछताछ के बाद चालक को छोड़ दिया गया. वहीं तार एवं पिकअप को जब्त कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि तार चोरी के हो सकते है, जिस पर पुलिस निरीक्षक रामकुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए गए है.

लेकिन जिस प्रकार विधुत विभाग के तार जिस तरह से पिकअप मे भरे हैं. उससे साफ प्रतीत होता है कि तार या तो चोरी किये हुये है या फिर विधुत विभाग के कर्मचारियों से मिलकर विभाग से लिये गये हैं. पूरा मामला पुलिस की जाँच के बाद ही खुल पायेगा, जिसको लेकर पुलिस मामले की जाँच मे जुटी हुई है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news