Rajasthan news: राजस्थान के जयपुर के दादिया में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. वहीं, जब पीएम मोदी ने मंच पर रखे गए रामसेतु कलश में चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों से लाए गए जल को प्रवाहित किया, तो आमजन की खुशियां उनके चेहरे पर छलक उठी.
Trending Photos
Rajasthan news: राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने पर मंगलवार को जयपुर के दादिया में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के समस्त जिलों से लाखों की संख्या में आए महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर हस्ताक्षरित हुए एमओए के ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने पर मोदी-मोदी के नारों से पूरा सभा स्थल गूंज उठा. प्रधानमंत्री ने भी उत्साह से खुली जीप में सवार होकर आमजन का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान खुशी और उमंग से भरे लोगों ने पुष्प वर्षा कर और मोदी-मोदी के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का उत्साह एवं उमंग से स्वागत किया.
प्रधानमंत्री जब खुली जीप में आमजन का अभिवादन स्वीकार करने के लिए सवार हुए, तब महिलाओं का समूह सिर पर कलश लिए राजस्थानी संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए गाड़ी के आगे चला. इस दौरान महिला और युवाओं में प्रधानमंत्री की फोटो क्लिक करने का क्रेज दिखाई दिया. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य मंच पर रखे गए रामसेतु कलश में चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों से लाए गए जल को प्रवाहित किया, तो आमजन की खुशियां उनके चेहरे पर छलक उठी. इस राज्य स्तरीय समारोह में ग्राम पंचायत स्तर से लाखों की संख्या में आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुना.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यह कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का समझौता राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच हुआ है जो प्रदेश के 21 जिलों में पेयजल और 2.50 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करेगा. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना के लिए आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होना प्रदेशवासियों के लिए स्वर्णिम क्षण है. यह परियोजना राजस्थान के किसानों और आमजन के जीवन की दशा और दिशा बदलने के लिए मील का पत्थर साबित होगी. प्रधानमंत्री जी ने समारोह में प्रदेश में करीब 46,400 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों की सौगात दी है. राठौड़ बोले कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान अब विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना की जो सौगात दी है. इससे आने वाले वक्त में प्रदेश की सर्वांगीण उन्नति और विकास को गति मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी के विजन से हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है. चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार राजस्थान की जनता से किए सभी वादों को पूरा करने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- पहले बनाया अश्लील वीडियो, फिर एक बाद एक किया गैंगरेप, बुआ के घर शादी में आई थी मासूम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!