Rajasthan News : राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC ERCP) के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी जयपुर आ रहे है.पीएम मोदी 17 दिसंबर को दादिया गांव में नींव ईआरसीपी की नींव रखेंगे.इस दौरान राज्य और केंद्र की हिस्सेदारी की घोषणा की जा सकती है.
Trending Photos
Jaipur News : राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC ERCP) के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी जयपुर आ रहे है.पीएम मोदी 17 दिसंबर को दादिया गांव में नींव ईआरसीपी की नींव रखेंगे.इस दौरान राज्य और केंद्र की हिस्सेदारी की घोषणा की जा सकती है.
70 हजार करोड की लागत का अनुमान
राज्य में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे.इस दौरान पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट की हिस्सेदारी पर बड़ा ऐलान कर सकते है.माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट में 90 प्रतिशत राशि कर करने का फैसला कर सकती है. वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार को इस परियोजना में 10 प्रतिशत ही खर्च करने होंगे.
नई डीपीआर में 70 हजार करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया है.जिसके बाद पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट में से केवल 7 हजार करोड़ ही राज्य सरकार को खर्च करने होंगे. केंद्र सरकार ने इसे रीवर लिंकिंग प्रोजेक्ट में शामिल किया है. इस परियोजना में 21 जिले शामिल हैं,जहां पेयजल,सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा. करीब 158 बांध-तालाब और अन्य जल स्रोत को भरा जाएगा. इसके लिए 600 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी रिजर्व रखेंगे.
जल शक्ति राज्य मंत्री का सदन में जवाब
इस बीच केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव के सवाल के जवाब में बताया कि ईआरसीपी और पीकेसी लिंक परियोजना की अंतिम लागत दोनों राज्यों में सभी घटकों की डीपीआर तैयार होने के बाद तय होगी. मंत्री ने बताया कि इस परियोजना से राजस्थान के 21 और मध्य प्रदेश के 15 जिलों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध होगा. पीकेसी लिंक परियोजना में चबल, पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपारेल, गंभीरी और मेज नदी शामिल है.परियोजना शुरू होने की तारीख और कार्य पूरा होने की अवधि के बारे में मंत्री ने बताया कि यह इस बात पर निर्भर है कि दोनों राज्य संबंधित घटकों की डीपीआर कितने समय में पूरी करेंगे. इसके साथ ही आवश्यक वैधानिक मंजूरी लेनी होगी और अन्य प्रारंभिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.
इन जिलों को होगा फायदा
पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से राजस्थान के 21 जिलों को कृषि, उद्योगों व पेयजल के लिए पानी मिलेगा. पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से जिन जिलों को फायदा होगा, उनमें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिला शामिल है.
दो चरण में होगा काम
पहला चरण चार साल में पूरा होगा. इसमें नवनेरा बैराज से बीसलपुर और ईसरदा तक पानी लाया जाएगा. इसके तहत रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पंपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा. दूसरे चरण का प्लान फाइनल कर रहे हैं.