Jaipur News: इस बार दिवाली कई लोगों को जीवन भर का दर्द दे गई है. किसी की आंख की रोशनी कम हो गई तो, किसी की जिंदगी में अंधेरा छा गया. दिवाली पर होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हुए हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजधानी जयपुर में पिछले दो दिन दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी करने के दौरान 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये लोग एसएमएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंचे. इनमें से 6 ऐसे बच्चे जिनके आंखों में बारूद जाने या पटाखों की चिंगारी लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए. इन बच्चों की आंखों की रोशनी भी लगभग जा चुकी है. डॉक्टर्स का कहना है कि ऑपरेशन इन बच्चों का कर दिया है, लेकिन रोशनी वापस आने की संभावना 10 फीसदी से भी कम है.
80 से ज्यादा लोग हुए घायल
एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि दीपावली के दिन से लेकर आज सुबह तक करीब 80 से ज्यादा मरीज इमरजेंसी में आ चुके है, जिसमें 9-10 मरीज ही ऐसे है, जिनकी स्थिति गंभीर थी और उनको भर्ती करके इलाज करना पड़ा. इसमें ज्यादातर मामले आंखों के खराब होने से संबंधित है, जिनकी आज और कल सर्जरी की गई.
6 बच्चों के विजन खत्म होने की स्थिति में
एसएमएसस में ऑप्थेल्मोलॉजी डिपार्टमेंट (नेत्र रोग विभाग) के एचओडी और सीनियर प्रोफेसर डॉ. पंकज शर्मा का कहना है कि हमारे यहां 8 मरीज ऐसे थे, जिनकी आंखें पटाखे चलाने से प्रभावित हुई, जिनमें से 3 के ऑपरेशन कल किए गए, जबकि 5 के ऑपरेशन आज किए गए. आज हमारी टीम ने पूरे दिन ऑटी चालू रखकर सभी मरीजों के ऑपरेशन कंप्लीट किए है. डॉक्टर शर्मा ने बताया कि घायल मरीजों में सभी बच्चे है और इनकी आंखों में बारूद जाने या चिंगारी लगने से इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि इनमें से 6 बच्चों के विजन खत्म होने की स्थिति में है. ऑपरेशन कर दिया है, अब देखना है कि विजन (रोशनी) वापस आती है या नहीं? उन्होंने बताया कि एक बच्ची के तो दोनों आंखों में गहरी चोट लगी है, जिसका आज ऑपरेशन किया है.
दोनों आंखों की रोशनी हुई प्रभावित
धौलपुर के बाड़ी एरिया की रहने वाली 19 साल की भावना दीपावली की रात पटाखे से जल गई. इससे उसके चलने का हिस्सा तो जल ही गया, साथ में दोनों आंखें भी खराब हो गई. दोनों आंखों में पटाखे से बारूद और अन्य चीजे जाने से उसकी आंखों में जबरदस्त चोट आई है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों आंखों का विजन अभी नहीं है, लेकिन ऑपरेशन करके डैमेज पार्ट को रिपेयर कर दिया है. अब भगवान से उम्मीद है कि आंखों की रोशनी बच जाए.
बंदूक चलाने से आंख में आई चोट
झुंझुनूं में बुहाना के पास एक गांव का रहने वाला 8 साल के यश की आंख में गहरी चोट आई है. यश की मां ने बताया कि उसके साथ एक दूसरा लड़का खड़ा था, जो पटाखे वाली बंदूक चला रहा था. बंदूक चलाने के दौरान ही यश उसके सामने आ गया, जिससे उसकी बाईं आंख में गहरी चोट आई है.इसी तरह अलवर के रहने वाले 7 साल के करण सिंह की दाईं आंख, नागौर के राजकुमार (10) की बाईं आंख, निवाई के अभिषेक (12) की बायीं आंख और जयपुर के चारदीवारी एरिया की रहने वाली हरिष्का (11) की दाईं आंख पटाखे जलाने के दौरान खराब हो गई, जिनकी सर्जरी की गई है.
ये भी पढ़ें- अलवर सेंट्रल जेल में मनाया गया भाई दूज, महिलाओं ने अपने बंदी भाइयों के किया तिलक
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!