Jaipur News: राजस्थान को मोदी सरकार ने दी शिक्षा से जुड़ी बड़ी सौगात, जानें राज्य में कहां-कहां खुलेंगे 9 केंद्रीय विद्यालय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547863

Jaipur News: राजस्थान को मोदी सरकार ने दी शिक्षा से जुड़ी बड़ी सौगात, जानें राज्य में कहां-कहां खुलेंगे 9 केंद्रीय विद्यालय

Jaipur News: मोदी सरकार ने राजस्थान में 9 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना को हरी झंडी दिखा दी है. देशभर में कुल 85 नए केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाने वाले हैं.

Jaipur News: राजस्थान को मोदी सरकार ने दी शिक्षा से जुड़ी बड़ी सौगात, जानें राज्य में कहां-कहां खुलेंगे 9 केंद्रीय विद्यालय
Jaipur News: केंद्र सरकार की ओर से कैबिनेट की बैठक में राजस्थान को स्कूलों से जुड़ी बड़ी सौगात दी गई है.  अब राजस्थान के विभिन्न जिलों में 9 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जा रहे हैं. यह घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान की गई. इसी के साथ देश में कुल 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय को खोलने की भी मंजूरी दी गई है. इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में 8232 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है.
 
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की बैठक में ऐलान किया गया कि राजस्थान में 9 केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे.  इस दौरान प्रदेश के 7 जिले इसमें शामिल है. उन 7 जिलों में राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी गई है.
 
वहीं श्री गंगानगर के सतराना, श्रीकरणपुर और राजसमंद के राजसमंद शहर और भीम में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इसके साथ ही जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेड़ता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेगा. इन सभी विधालयों में 8 हजार 640 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाने वाले है. इसके साथ ही सभी विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में नामांकित किया गया है.
 
इस दौरान केबिनेट की बैठक में देश के अन्य राज्यों को भी केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी गई है. इसके तहत देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय को भी हरी झंडी दिखाई गई है. इन नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से देश के 82 हजार छात्रों को सस्ती और अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी. कैबिनेट की बैठक में 8232 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. बता दें कि वर्तमान में देश में 1,256 केंद्रीय विद्यालय का संचालन हो किया जा रहा है.

Trending news