Jaipur News: राजस्थान में आंधी-बारिश के बीच प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ रहा है, मौसम विभाग के अनुसार कोटा, बूंदी, धौलपुर, चूरू और गंगानगर जिले का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. जिसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Jaipur : प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर लगातार जारी है. आज भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के कई ज़िलों में येल्लो अलर्ट भी जारी किया है. आंधी बारिश के बीच प्रदेश का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा पहुँच गया है. कोटा, बूंदी, धौलपुर, चुरू, गंगानगर जिले में 42 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. राज्य में 38 से 42 डिग्री के बीच बना हुआ है तापमान
अधिकांश ज़िलों में 40 डिग्री से अधिक तापमान बना हुआ है. बिपरजॉय तूफान का असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. 16-17 जून को प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में आंधी बारिश की चेतावनी जारी करी गई है. जोधपुर, उदयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होगी. प्रदेश के ज़िलों में तापमान की बात जाए तो अजमेर जिले का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया.
भीलवाड़ा में तापमान पहुंचा 40.5 डिग्री
वहीं भीलवाड़ा जिले का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज हुआ. अलवर जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री दर्ज हुआ. सीकर जिले का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रहा. वहीं कोटा जिले का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.
बूंदी में पारा पहुंचा 42.6 डिग्री, परेशान हुए लोग
बूंदी जिले का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ चित्तौड़गढ़ जिले का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रहा. धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रहा. वहीं बांरा जिले का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. डूंगरपुर जिले का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. सवाई माधोपुर जिले का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज हुआ. सिरोही जिले का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. करौली जिले का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जताई ज्यादा गर्मी की आशंका
जैसलमेर जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया. जोधपुर जिले का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री दर्ज किया गया. चूरू जिले का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री दर्ज हुआ. गंगानगर जिले का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. वही जालौर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में अधिक वृद्धि नहीं होने के संकेत हैं.
Reporter- Anup Sharma
यह भी पढ़ें-
Ajmer: राजस्थान में दादा की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेने मसूदा पहुंचा पोता
जल जीवन मिशन की रैकिंग पर उठे सवाल, अन्य राज्यों की अपेक्षा कौन से नंबर पर है राजस्थान...?