Ramgarh, Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के रामगढ़ के बजरंग मोहल्ला में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी करने की कोशिश की. तोड़-फोड़ की व बिजली कनेक्शन कट कर दिया.
Trending Photos
Ramgarh, Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ के बजरंग मोहल्ला में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों में चोरी का कोशिश की. इस संबंध में मोहल्ले वासियों ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट पेश कर बताया कि अजयपालसिंह पुत्र भीमसिंह के मकान के मुख्य द्वार की जाली तोड़कर चोर अंदर घुसे. साथ ही तोड़-फोड़ की व बिजली कनेक्शन कट कर दिया. मकान खाली होने व रहवास नहीं होने के कारण मकान में से चोरों को कुछ भी सामान नहीं मिला.
अनोपसिंह पुत्र मांगीलालसिंह के बने सभा भवन के मेन गेट के ताले तोड़कर अंदर घुसे और वहां पर रखे कुछ जरूरी कागजात के साथ छेड़छाड़ कर बिखेर दिए. पर्स में रखे लगभग 2 से 3 हजार रुपये चोरी कर ले गए. उसके बाद चोर सभा भवन के ठीक उसके सामने स्थित वर्तमान विधायक छोटूसिंह भाटी के मकान में घुसे, जो कि विकास कुमार पुत्र देवीलाल के किराए पर लिया हुआ है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां!
उस मकान के मेन गेट की जाली तोड़कर चोर अंदर घुसे और अंदर के कमरे का ताला तोड़ा. फिर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और उसमें रखी नगद लगभग 50 से 60 हजार रुपये एवं बच्चे के गुल्लक में रखे करीबन 12 से 15 हजार रुपये चोरी किए गए.
फिर देरावरसिंह पुत्र मांगीलालसिंह के मकान में घुसने के लिए पास में स्थित बिजली पॉल पर चढ़कर पहले बिजली लाइन को कट किया फिर बिजली के पोल के सहारे घर की छत से अंदर घुसकर घर का मेन दरवाजा अन्दर से खोला फिर बाहर बैठे चोरों ने घर में प्रवेश किया.
घर में अंधेरा होने से चोर कुर्सी से टकराए तो टकराने की आवाज सुनकर घर के सदस्य जग गए और चिल्लाने पर चोर मेन गेट से भाग गए. चोरों ने रात भर पूरे मोहल्ले की रैकी की है और जहां पर घुसना आसान लगा. वहां पर घुसकर चोरी करने की कोशिश की, जहां जो-जो हाथ लगा लेकर गए. मौहल्ले वासियों ने बताया कि चोरों ने माजीसा मन्दिर में भी चोरी करने की कोशिश की लेकिन ताले नहीं टूटने से चोरी को अंजाम नहीं दे पाए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कड़ाके की ठंड में बिगड़े का मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले
खेतपाल जी के मंदिर की बनी चौकी पर रात भर लाइट चालू रहती हैं, उसे चोरों ने कट कर दिया ताकि वहां से कोई आते जाते चोरों को देख या पहचान ना कर सकें. चोरी की इस वारदात से मोहल्ले वासियों में भय व्याप्त हो गया है. चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.