Jaipur News: राजस्थान में जलदाय विभाग में एक बार फिर से चीफ इंजीनियर्स की कुर्सियों पर नजर है. क्योंकि आज दो चीफ की कुर्सी खाली हो रही है. जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर दलीप कुमार गौड़ आज रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में चीफ इंजीनियर की दो कुर्सियां खाली हो जाएंगी और फिर से चीफ की कुर्सी अतिरिक्त चार्ज पर चली जाएगी.
Trending Photos
Jaipur Big News: राजस्थान में जलदाय विभाग में एक बार फिर से चीफ इंजीनियर्स की कुर्सियों पर नजर है. क्योंकि आज दो चीफ की कुर्सी खाली हो रही है. जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर दिलीप कुमार गौड़ आज रिटायर हो रहे हैं. उनके पास चीफ इंजीनियर तकनीकी का भी चार्ज है. हाल ही में चीफ इंजीनियर बने हुकुमचंद वर्मा के बीमार होने के बाद दलीप गौड़ को चार्ज दिया था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: दीपावली पर मौसम ने बदला तेवर, आतिशबाजी से तापमान में आया उछाल
अब वे आज ही रिटायर्ड हो रहे हैं. ऐसे में चीफ इंजीनियर की दो कुर्सियां खाली हो जाएंगी और फिर से चीफ की कुर्सी अतिरिक्त चार्ज पर चली जाएगी. इससे पहले अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजसिंह चौधरी को स्पेशल प्रोजेक्ट का चार्ज दिया गया था. यानि अब चीफ की चार्ज वाली कुर्सियां पहले की ही तरह 3 हो जाएगी.
अब जलदाय विभाग में दोनों चीफ इंजीनियर की खाली कुर्सियों पर नामों की चर्चा भी तेज हो गई है. जिसमें जेजेएम चीफ की कुर्सी के लिए नीरज माथुर और केडी गुप्ता का नाम चल रहा है. हालांकि केडी गुप्ता के घर पहले ही ईडी के छापे पड़ चुके हैं. इसलिए उनकी संभावना कम है. नीरज माथुर जायका का काम देख रहे हैं. उन्हें चीफ इंजीनियर जेजेएम का चार्ज दिया जा सकता है.
अब ऐसे में देखना होगा कि किस जल जीवन मिशन के महत्वपूर्ण पद का चार्ज मिलेगा. क्योंकि जो भी चीफ इंजीनियर बनेगा. उसके लिए JJM की रैंकिंग सुधारने के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि दलीप गौड़ रिटायर होते-होते रैंकिंग सुधार गए हैं. लेकिन अभी भी राज्य कई मायनों में जेजेएम में पिछड़ा है. राज्य अभी 31 वें पायदान पर है.