5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन को लेकर कशमकश, सात दिन में डेयरी बूथ आवंटित करने के आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1609820

5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन को लेकर कशमकश, सात दिन में डेयरी बूथ आवंटित करने के आदेश

जयपुर: 5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन को लेकर कशमकश जारी है. सात दिन में डेयरी बूथ आवंटित करने के आदेश जारी किए गए हैं.सरकार ने अपने बजट 2022-23 में राज्य में 5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन की घोषणा की थी.

5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन को लेकर कशमकश, सात दिन में डेयरी बूथ आवंटित करने के आदेश

Jaipur: प्रदेश में 5 हजार डेयरी बूथों का सात दिन में आवंटन होगा. स्वायत्त शासन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को डेयरी बूथों के आवंटन की जो घोषणा की थी उसे पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में 20 मार्च तक आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने की डेडलाइन जारी की है. सरकार ने अपने बजट 2022-23 में राज्य में 5 हजार डेयरी बूथों के आवंटन की घोषणा की थी.

इसके लिए प्रदेश की सभी नगरीय निकायों ने अपने-अपने एरिया में डेयरी बूथों के लिए जगह चिह्नित करके आवेदन मांगे थे. इसमें सबसे ज्यादा डेयरी बूथ जयपुर नगर निगम क्षेत्र में 1144 हजार आवंटित करने का प्रावधान था.

इन डेयरी बूथों के आवेदन लेने के बाद निकायों में अब तक इनके आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. जयपुर में 35 हजार आवेद नजयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज एरिया में 1144 बूथ आवंटन करने के लिए दिसंबर 2021 में आवेदन मांगे गए थे.इसके लिए दोनों नगर निगम में कुल 35 हजार आवेदन आए थे. पिछले महीने विधानसभा में जब इन आवंटन पर जब विधायक कालीचरण सराफ ने प्रश्न पूछा था तब मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि था कि इन आवेदनों में से 10 का आवंटन कर दिया है तब मंत्री ने आश्वासन दिया था कि इस मामले में जल्द निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी. 

पिछले साल नवंबर में स्वायत्त शासन निदेशालय ने एक आदेश जारी करते हुए सभी निकायों के प्रमुख (अधिशाषी अधिकारी या आयुक्त) को 31 दिसंबर तक आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे.इसके लिए बकायदा निकायों में पिछले साल एक अलग से कमेटी भी बनाई थी लेकिन उस आदेशों को 4 महीने से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. अब स्वायत्त शासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को अपने-अपने जिले की नगरीय निकायों में इन डेयरी बूथों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के आदेश जारी किए है. सचिव जोगाराम की ओर से जारी आदेशों में 20 मार्च तक का समय कलेक्टरों को दिया है. साथ ही इस काम को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

 Barmer: लड़की के मामले को लेकर उसी नाम के दूसरे युवक का किया अपहरण,छोड़कर भागे बदमाश

 

Trending news