Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पिता के संदेह के चलते बेटी के शव को 5 महीने बाद कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के करीब पांच माह बाद उसका शव शुक्रवार दोपहर कब्र से बाहर निकाला गया. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. इसको लेकर 25 दिसम्बर को मृतका के पिता ने कोतवलाी थाना में मर्ग रिपोर्ट देकर मौत पर शक जाहिर किया था, जिस पर कोतवाली पुलिस ने जिला कलेक्टर से अनुमति लेकर दफनाये गये शव को बाहर निकलवाया. वहीं, मौके पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस दफना दिया गया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि वार्ड 15 में 20 जुलाई को 34 वर्षीय फिरदोश की मौत हो गयी थी. 25 दिसम्बर को मृतका के पिता युसूफ खां मोयल ने रिपोर्ट दी कि उसको बेटी फिरदोश की मौत पर संदेह है. मौत का कारण पता करने के लिए वह उसके शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते है. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर के आदेश पर दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया. जहां डीबी अस्पताल के डॉ राजेश भूकर की अध्यक्षता में पांच डॉक्टरों की टीम का मेडिकल बोर्ड बनाया गया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस सुपुर्द ए खाक किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि 20 जुलाई को फिरदोष की मौत हुई थी. 21 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ भारत आया था. जहां बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव को दफना दिया गया था. गौरतलब है कि 17 साल पहले फिरदोष की शादी वार्ड 15 के सफीक खां के साथ हुई थी. फिरदोस के चार बच्चे है. दूसरी ओर मृतका के ससुर युसूफ खां चैहान ने बताया कि उस समय दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया था. अस्पताल में मृतका के पिता के प्रतिनिधि ने ही स्वीकृति दी कि फिरदोष के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना हैं. अस्पताल चैकी में दोनों पक्षों ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं. फिरदोष के पिता के आने के बाद ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया था.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्करी से अर्जित 1.71 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!